15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद खेल महोत्सव के जरिये ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास, बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

सांसद खेल महोत्सव के तहत खूंटपानी के पुरुनिया में रविवार को प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश. सांसद खेल महोत्सव के तहत खूंटपानी के पुरुनिया में रविवार को प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के दस पंचायतों के 20 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के फाईनल मैच में रुईडीह को हरा कर केयाड़चालम विजेता बना. मौके पर विजेता व उप विजेता को ट्रॉफी के साथ जर्सी दिया गया. विजेता टीम विस स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कमल लता बिरूली, सुनामी सोय, सीता गोप, रश्मि, चांदनी समेत कई खिलाड़ी व रैफरी को भी सम्मानित किया.

‘ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं’

मौके पर अर्जुन मुंडा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास किया जा रहा है. खेल से स्वस्थ शरीर और मन का विकास होता है. इस क्षेत्र से अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं. खेल में युवा लक्ष्य और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि भारत सरकार खेल के विकास के लिये लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है.

केंद्रीय मंत्री ने किया उद्यान महाविद्यालय का निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटपानी दौरे के क्रम में बिंज स्थित उद्यान महाविद्यालय का निरीक्षण किया. यहां पहुंचने पर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने स्वागत किया. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने कॉलेज में पठन-पाठन का जायजा लिया. साथ ही कॉलेज की समस्याओं से अवगत हुए.

Also Read: झारखंड : 60-40 आधारित नियोजन नीति के विरोध में 10 अप्रैल को झारखंड बंद, 8 को सीएम आवास घेराव

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया पांच योजनाओं का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को खूंटपानी प्रखंड के पुरुनिया में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार सड़कों के मरम्मति कार्य का शिलान्यास किया. खूंटपानी प्रखंड के 72.12 लाख की लागत से सोनारकुटी से चाचा तक सड़क (3.10 किमी) व 74. 10 लाख की लागत से गालुबासा चौक से उइलीकुटी (2.7 किमी) तथा खरसावां प्रखंड के 76.11 लाख की लागत खेलाडीसाई बाउंड्री रोड़ से बागरायडीह रोड़ (3.5 किमी) व 33.55 लाख की लागत से बडाबांबो से गोंडामारा (1.35 किमी) तक सड़क मरम्मति कार्य का शिलान्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें