चौपारण में JSLPS की दीदियां ब्लॉक ऑफिस का लगा रही चक्कर, जानें क्यों
Jharkhand news, Hazaribagh news, चौपारण : हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए कई कोरेंटिन सेंटर बनाये गये थे. यहां इलाजरत लोगों को भोजन एवं नास्ता की जिम्मेवारी प्रखंड प्रशासन द्वारा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) से जुड़ी महिला मंडल को दिया गया था.
Jharkhand news, Hazaribagh news, चौपारण : हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए कई कोरेंटिन सेंटर बनाये गये थे. यहां इलाजरत लोगों को भोजन एवं नास्ता की जिम्मेवारी प्रखंड प्रशासन द्वारा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) से जुड़ी महिला मंडल को दिया गया था.
प्रशासन ने महिलाओं को खाना के एवज में बिल अंचल द्वारा भुगतान किये जाने की बात कही गयी थी. महिलाओं ने घर का कामकाज छोड़ प्रशासन के आदेश को पालन करते हुए सभी कोरेंटिन सेंटर में भर्ती कोरोना पीड़ित लोगों को भोजन एवं नास्ता की आपूर्ति किया. लेकिन, अब बिल के लिए सरकारी ऑफिस का चक्कर लगा कर थक चुकी है.
Also Read: झारखंड के 54 लाख से अधिक घरों को नल से मिलेगा शुद्ध जल, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये ये निर्देश
8 माह बाद भी नहीं मिला बिल
ग्राम पंचायत बसरिया की आजीविका महिला मंडल द्वारा करमा एवं बसरिया कोरेंटिन सेंटर में भर्ती कोरोना पीड़ित लोगों को नास्ता एवं खाना देकर अब राशि भुगतान के लिए 8 माह से सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा रही है. महिला मंडल की अध्यक्ष मुन्नी देवी, सचिव सुनीता देवी एवं कोषाध्यक्ष सुदामा देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके ग्रुप द्वारा 1,74,000 (एक लाख चौहत्तर हजार रुपये) रुपये का बिल अंचल कार्यालय में दिये हुए 8 माह हो गये हैं, पर उन्हें बिल का भुगतान नहीं हो रहा है. आये दिन महिलाएं भुगतान के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं.
10 दिन में बिल का होगा भुगतान : सीओ
इस संबंध में सीओ नीतिन शिवम गुप्ता ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से बिल का भुगतान में देरी हो रही है. बिल भुगतान से संबंधित दस्तावेज उप समाहर्ता को भेज दिया गया है.10 दिनों के अंदर महिलाओं का बिल भुगतान हो जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.