बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित बंदगांव प्रखंड के कंकुवा मिडिया स्कूल में आदिवासी हो मुंडा युवा समिति द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि पिपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गगराई ने कार्यक्रम का उद्घाटन डा राधा कृष्णन सर्वपल्ली की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. वहीं, श्री गगराई ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान 35 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.
पहली बार नक्सली के गढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन
पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित होने से युवाओं में काफी जोश देखा गया. इस दौरान श्री गगराई ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करनी चाहिए, ताकि किसी जरुरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके.
रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं
उन्होंने कहा कि मनुष्य के रक्त का कोई मूल्य नहीं होता है. साथ ही रक्तदान करने से शरीर में नये शेल्स का निर्माण भी होता है जिससे तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहता है. कहा कि युवाओं में रक्तदान के प्रति जोश को देखकर काफी खुशी हुई. कहा कि नक्सली के गढ़ में युवाओं के सामाजिक कार्यों के प्रति सकारात्मक नजरिया सुखद एहसास दिलाता है.
Also Read: झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मांदर और ढोल की थाप पर ग्रामीण संग जमकर थिरके पुलिस के जवान
रक्तदान शिविर में इनकी रही सहभागिता
इस मौके पर मुखिया मिथुन गागराई, सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता,सुनील लागुरी,कृष्णा सांडिल, ललित नारायण ठाकुर, तिरथ जामुदा, संतोष सिंहदेव, रामराई सामड,वीरसिंह हासदा,मरकुश गागराई ,आदिवासी हो मुंडा युवा विकास समिति कंकुआ के सुनील लागुरी, कृष्ण सांडिल, मंत्री बंकिरा, शिव सडील , कृष्ण गगराई, संतोष नाग, पीतांबर दिग्गी, सुगना सांडिल, डाबू पूर्ति, केदार पूर्ति, मंगल गगराई, सुनील गागराई, सुरेश नाग, गोंडोरम गगराई,, बबूलू सांडिल,समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.