गाजियाबाद: ATS सोसायटी में दोस्त से मिलने आई युवती का खून से लथपथ मिला शव, डेटिंग ऐप पर हुई थी फ्रेंडशिप
गाजियाबाद में एटीएस सोसायटी में एक युवती का खून से लथपथ शव फव्वारे में पड़ा मिला. उसकी शिनाख्त छह घंटे में हो सकी. सीसीटीवी फुटेज में वह टॉवर नंबर -22 की 23वीं मंजिल से गिरती नजर आ रही है. इसके आधार पर पुलिस ने मामला आत्महत्या का बताया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीतिखंड में स्थित एटीएस सोसायटी में शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक युवती का खून से लथपथ शव फव्वारे में पड़ा मिला. सोसायटी में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. छात्रा के शव की शिनाख्त करीब छह घंटे में हो सकी. पुलिस के मुताबिक युवती का पहचान दिल्ली निवासी आस्था शर्मा (30) के रूप में हुई है, वह गाजियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज में बीडीएस की छात्रा थी. मृतिका के पिता का नाम अजय शर्मा है. मेडिकल छात्रा पिछले एक साल से अपने दोस्त के एटीएस सोसाइटी के फ्लैट में रह रही थी. सोसाइटी में रहने वाले लोगों के मुताबिक मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है. पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि युवती डिप्रेशन का शिकार थी. गाजियाबाद पुलिस ने लगभग 70 से 75 सीसीटीवी कैमरा चेक किए हैं. सीसीटीवी फुटेज में युवती टॉवर नंबर -22 की 23वीं मंजिल से गिरती नजर आ रही है. इसके आधार पर पुलिस ने मामला आत्महत्या का बता रही है.
पुलिस का कहना है कि वह शुक्रवार को टॉवर नंबर छह में रहने वाले दोस्त रोहित खन्ना से मिलने के लिए आई थी. शाम छह बजे मुलाकात के बाद सोसायटी से चली गई लेकिन तीन मिनट बाद ही वापस आई. इस बार टॉवर नंबर 11 में पहुंची और फिर छलांग लगाकर जान दे दी. छज्जे पर उसकी चप्पल भी मिली है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली की विकासपुरी मंडी निवासी कार शो रूम के मालिक अजय शर्मा की बेटी आस्था और मुंबई में फिल्म एक्टिंग का कोर्स कर रहे रोहित खन्ना में एक साल से दोस्ती थी. पिछले कई महीनों से आस्था अक्सर रोहित से मिलने आती थी. लेकिन, दो महीने पहले दोनों की दोस्ती टूट गई थी. इसके बाद भी आस्था कभी-कभार मिलने के लिए आती रही. वह अवसाद में थी. उसका उपचार भी चल रहा था. शुक्रवार को वह पहले सुबह नौ बजे आई और दोपहर तक रोहित के साथ रही. इसके बाद शक्तिखंड स्थित अपने फ्लैट पर चली गई. शाम को फिर से आई और छह बजे वापस आई. सोसायटी से निकलते ही फिर से वापस आई और रोहित के पास न जाकर दूसरे टावर पर गई. इसके बाद उसने छलांग लगाकर जान दे दी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है.
बेटी तनाव में थी- माता पिता
पुलिस ने आस्था की मां से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि बेटी काफी दिनों से तनाव में थी. उसका उपचार भी चल रहा था. बेटी की मौत की खबर से वह सदमे में आ गई. थोड़ी देर बाद ही परिजन इंदिरापुरम कोतवाली पहुंच गए. वहीं आस्था के पिता अजय शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटी पढ़ने में होशियार थी. वो एक अच्छा डेंटल डॉक्टर बनना चाहती थी. इसलिए बेटी का एडमिशन गाजियाबाद के टॉप मेडिकल कॉलेज में कराया था. वो पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी. तनाव की दवाइयां भी खाती थी, लेकिन उसने कभी नहीं बताया कि ये तनाव किस बात को लेकर था.
कैमरों की फुटेज देखी तब खुल सका राज
बता दें कि पुलिस को आस्था की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने में छह घंटे का समय लगा. इसके लिए 75 कैमरों की फुटेज देखी गई. फुटेज में वह लिफ्ट से 23वीं मंजिल पर जाती नजर आई. तब जाकर स्पष्ट हुआ कि मामला आत्महत्या का है. इससे पहले आशंका यह भी थी कि उसकी हत्या न कर दी गई हो. शव की शिनाख्त भी नहीं हो पा रही थी. इस पर शव की तस्वीर आरडब्ल्यूए के व्हाट्स एप ग्रुप पर साझा की गई. छह घंटे बाद एक युवती ने उसकी शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों और फिर रोहित खन्ना से संपर्क किया.
सोसायटी में सुरक्षा पर उठे सवाल
एटीएस की गिनती इंदिरापुरम की वीआईपी सोसायटी में होती है, लेकिन इस घटना ने यहां की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए. आस्था रोहित से मिलने कई बार आ चुकी थी. शुक्रवार को गेट नंबर पांच से प्रवेश किया तो उसका विवरण दर्ज नहीं किया गया. उसका शव शुक्रवार की शाम से शनिवार की सुबह तक पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसे नहीं देखा. सुबह माली की नजर पड़ने पर घटना का पता चला. वहीं आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष यतेंद्र तेवतिया का कहना है कि आस्था पिछले कई महीने से दोस्त से मिलने आती थी. लिहाजा सुरक्षा गार्ड उसे जानते होंगे. इस वजह से एक बार प्रवेश का समय दर्ज नहीं करा पाए होंगे लेकिन इस लापरवाही की जांच कराकर नोटिस दिया जाएगा.
लिफ्ट में जाती नजर आई- एसीपी
वहीं एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आस्था का रोहित खन्ना के पास आना जाना था. सीसीटीवी में भी वह लिफ्ट से ऊपर जाती दिखी है. छज्जे पर उसकी चप्पल बरामद हुई. प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी.
Also Read: UP News: नोएडा में चलती कार में लगी आग, पार्टी से लौट रहे दो इंजीनियर दोस्त जिंदा जले