आगरा: कार में मिला किराना व्यापारी का खून से लथपथ शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा मामला
बताया जा रहा है कि एत्मादपुर क्षेत्र में बुढ़िया के ताल पर सफेद रंग की क्रेटा कार खड़ी हुई थी. वहां से गुजर रही पुलिस टीम की नजर गाड़ी पर पड़ी. इसके बाद पुलिसकर्मी कार के करीब पहुंचे तो इंजन स्टार्ट था और कार के अंदर तेज आवाज में गाने बज रहे थे.
Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के एक किराना व्यापारी का कार में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि व्यापारी की गर्दन कटी हुई थी और हाथ में खून से सना हुआ चाकू था.
अवसाद में था व्यापारी
पुलिस ने जब घरवालों को घटना की सूचना दी तो परिजनों ने बताया कि व्यापारी लंबे समय से अवसाद में चल रहा था. ऐसे में पुलिस अब आत्महत्या और हत्या दोनों संभावनाओं पर जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ व्यापारी के परिजनों ने पुलिस को हत्या की तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कार के इंजन था स्टार्ट
बताया जा रहा है कि एत्मादपुर क्षेत्र में बुढ़िया के ताल पर सफेद रंग की क्रेटा कार खड़ी हुई थी. वहां से गुजर रही पुलिस टीम की नजर गाड़ी पर पड़ी. इसके बाद पुलिसकर्मी कार के करीब पहुंचे तो इंजन स्टार्ट था और कार के अंदर तेज आवाज में गाने बज रहे थे.
Also Read: अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, हनुमानगढ़ी का परिक्रमा मार्ग होगा चौड़ा
मृतक व्यापारी के हाथ में था चाकू
पुलिस ने देखा तो पता चला कि कार के अंदर एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ है और उसकी गर्दन कटी हुई है. पुलिस ने कार को खोला तो उसके हाथ में खून से सना हुआ एक चाकू भी मिला. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने मृतक की शिनाख्त बल्केश्वर सीताराम कॉलोनी निवासी मनु अग्रवाल के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और थोड़ी देर बाद पुलिस अपर आयुक्त केशव चौधरी समेत के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
काफी समय से चल रहा था इलाज
पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर आ गए. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि मनु का मोतीगंज में कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दाल चावल का थोक का व्यापार है. मनु लंबे समय से बीमार था, जिसकी वजह से वह अवसाद में चल रहा था. उसकी बीमारी की दवा भी चल रही थी. वहीं मनु के पिता भगवान दास अग्रवाल भाई विष्णु अग्रवाल दूसरे घर में बल्केश्वर चौराहे के पास रहते हैं.
परिजनों ने पुलिस को जो जानकारी दी, उससे पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है. हालांकि पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट मौके पर नहीं मिला. इसलिए हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं के आधर पर जांच पड़ताल की जा रही है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के जरिए भी कार की जांच कराई गई.
हत्या का मुकदमा दर्ज
परिजनों की जानकारी के अनुसार मनु रोजाना की तरह सुबह दस बजे दुकान पर गए थे. शाम को करीब छह बजे दुकान से निकले इसके बाद घर नहीं आए. उनकी शादी को 14 साल हो चुके हैं. पत्नी प्रीति अग्रवाल पति की मौत की खबर से बेसुध हो गई हैं. व्यापारी की दो बेटी और एक बेटा है. व्यापारी की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.