Bengal Chunav 2021: मालदा के बाहुबली नेता यासीन शेख भाजपा में शामिल, दिल्ली से लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
Bengal Chunav 2021: भाजपा नेता यासीन शेख बुधवार को दोपहर करीब 1:30 बजे सियालदह-एनजीपी के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालदा पहुंचे. पार्टी नेता के स्वागत के लिए हाथों में माला लिये हजारों समर्थक मौजूद थे. यासीन शेख का ढोल बजाकर स्वागत किया गया. शेख एक बड़ी कार में सवार हुए और उनके साथ समर्थकों का बड़ा काफिला रतुआ तक गया.
मालदा : मालदा जिला के बाहुबली नेता यासीन शेख भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये हैं. नयी दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मालदा लौटे यासीन शेख का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उनके स्वागत के लिए बुधवार दोपहर मालदा टाउन स्टेशन पर हजारों कार्यकर्ता और समर्थक आये थे.
भाजपा नेता यासीन शेख बुधवार को दोपहर करीब 1:30 बजे सियालदह-एनजीपी के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालदा पहुंचे. पार्टी नेता के स्वागत के लिए हाथों में माला लिये हजारों समर्थक मौजूद थे. यासीन शेख का ढोल बजाकर स्वागत किया गया. शेख एक बड़ी कार में सवार हुए और उनके साथ समर्थकों का बड़ा काफिला रतुआ तक गया.
मालदा टाउन स्टेशन के सामने संवाददाताओं से यासीन शेख ने कहा कि उन्होंने उस भ्रष्ट दल की गतिविधियों के बारे में राज्य के नेतृत्व से बार-बार शिकायत की. लेकिन, किसी ने उनकी नहीं सुनी. यासीन शेख पर भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं पर गोली चलाने के आरोप हैं.
Also Read: आसनसोल के 3 तृणमूल पार्षद भाजपा में शामिल, अब खुलकर बोलेंगे पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारीयासीन शेख लंबे समय तक रतुआ तृणमूल नेता के रूप में जाने जाते थे. वर्तमान में उनकी पत्नी पायल खातून मालदा जिला परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उनके समर्थकों का दावा है कि अधिकांश ग्राम पंचायतें और पंचायत संघ यासीन के अधीन हैं. समर मुखर्जी वर्तमान में रतुआ विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल विधायक हैं.
भाजपा में शामिल होने के बाद बोले यासीन शेखभाजपा में शामिल होने के बाद यासीन शेख ने कहा, ‘मैं पार्टी के एक सैनिक के रूप में काम करूंगा. मैंने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की, लेकिन जिला के नेताओं ने मुझे मामूली सम्मान भी नहीं दिया. मैंने भ्रष्टाचार के विभिन्न रूपों का विरोध किया, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. मेरे साथ हजारों लोग हैं. मैं भ्रष्टाचार के साथ नहीं रह सका. सलिए भाजपा में शामिल होकर, मैं अब उस पार्टी के लिए राजनीतिक रूप से काम करने को तैयार हूं.’
Also Read: ट्रोलर्स के निशाने पर आखिर राजनीति में शामिल हुई अभिनेत्रियां ही क्यों ? जानिए क्या कहा मिमी, नुसरत और सुदेषणा नेPosted By : Mithilesh Jha