13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान के भाई अरबाज खान, सोहेल और भतीजे निर्वाण पर FIR, BMC ने करवाया Quarantine

FIR against arbaaz khan, sohail khan, Nirvaan Khan: लॉकडाउन से राहत सभी को मिल गयी है लेकिन कोरोना वायरस से नहीं. यही वजह है कि कोविड 19 की कुछ गाइडलाइन्स का पालन अभी भी करने को कहा गया है. इसी के तहत जब बीते 25 दिसंबर को सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और भतीजे निर्वाण खान (Nirvaan Khan) दुबई से छुट्टी मनाकर लौटे तो बीएमसी की तरफ से इन तीनों को किसी होटल में कोरेंटिन होने का आदेश दिया गया था.

FIR against arbaaz khan, sohail khan, Nirvaan Khan: लॉकडाउन से राहत सभी को मिल गयी है लेकिन कोरोना वायरस से नहीं. यही वजह है कि कोविड 19 की कुछ गाइडलाइन्स का पालन अभी भी करने को कहा गया है. इसी के तहत जब बीते 25 दिसंबर को सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और भतीजे निर्वाण खान (Nirvaan Khan) दुबई से छुट्टी मनाकर लौटे तो बीएमसी की तरफ से इन तीनों को किसी होटल में कोरेंटिन होने का आदेश दिया गया था.

इन तीनों ने कहा कि वे खुद को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड्स में कोरेंटिन करेंगे, लेकिन खुद को होटल में क्वारन्टीन करने के बजाय ये तीनों अपने पाली हिल स्थित घर पर चले गए. जिसके बाद इन तीनों के खिलाफ मुम्बई के खार पुलिस स्टेशन में बीएमसी के मेडिकल ऑफिसर संजय फुन्दे ने एफआईआर दर्ज करवायी और तीनों को सात दिन के लिए होटल ताज लैंड्स एंड में कोरेंटिन कराया गया. जिसका खर्च इन तीनों को ही भरना होगा.

खबरों की मानें तो सोहेल खान के घर जब सोमवार को बीएमसी के अधिकारी पहुंचे थे तो उन्होंने बताया था कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था इसलिए उन्होंने होटल में खुद को क्वारन्टीन नहीं किया बल्कि घर चले गए थे.

Also Read: जान्हवी कपूर ने मुंबई में खरीदा इतने करोड़ का नया घर, जानें उसकी कीमत

वहीं, फिल्मों की बात करें तो हाल ही में सलमान खान की फिल्‍म ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ का टीजर रिलीज हुआ था. टीजर में सलमान खान जहां पगड़ी बांधे सरदार के गेटअप में नजर आए थे तो वहीं आयुष शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक था. फैंस अब बेताबी से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें