16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: मार्केट में धूम-धड़ाके के साथ आ रही BMW की ये नई क्रूजर बाइक, पावरफुल इंजन और हाईस्पीड

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने नई क्रूजर बाइक आर12 में कुछ कस्टमाइज जगह छोड़ी है, जिसमें व्यक्ति अपने पसंद के अनुसार इस बाइक को कस्टमाइज कर सकता है. कंपनी इसमें पहियों, सीटों, हैंडलबार और विंडस्क्रीन को बदलने का विकल्प भी दे सकती है.

BMW R12 cruiser : जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटार्ड अपनी क्रूजर मोटरसाइकिल आर12 को वैश्विक बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी की ओर से इसमें पावरफुल इंजन और बेहतरीन डिजाइन के साथ आकर्षक लुक दिया गया है. बताया जा रहा है कि बाजार में इसका प्रोडक्शन मॉडल को बिक्री में आने के बाद बाइक बाजार में बड़ा उथल-पुथल मच सकता है और कई बाइक बनाने वाली कंपनियों को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है. आइए, जानते हैं कि इस इस क्रूजर बाइक के बारे में…

बीएमडब्ल्यू आर 12 का इंजन
Undefined
Photo: मार्केट में धूम-धड़ाके के साथ आ रही bmw की ये नई क्रूजर बाइक, पावरफुल इंजन और हाईस्पीड 4

बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई क्रूजर बाइक में आर नाइनटी की तरह 1170 सीसी ड्यूल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो 7,250 आरपीएम पर 107.28 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 116 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही, इसके इंजन में न्यू एयरबॉक्स और मोडिफाइड सिलिंडर कवर को भी जोड़ा जा सकता है. इसके सस्पेंशन की बात करें, तो इसमें ट्यूबलर स्टील फ्रेम के साथ 46 एमएम अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क दिया जा सकता है. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में 4 पिस्टन कैलिपर्स के साथ ब्रेम्बो स्टाइल डिस्क ब्रेक्स दिया जा सकता है. इसके अलावा, इस क्रूजर बाइक में एडजस्टेबल व्हीज्स, सीट, हैंडलबार्स और विंडस्क्रीन भी दिए जा सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इस बाइक को भारत में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

बीएमडब्ल्यू आर 12 का कस्टम
Undefined
Photo: मार्केट में धूम-धड़ाके के साथ आ रही bmw की ये नई क्रूजर बाइक, पावरफुल इंजन और हाईस्पीड 5

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने नई क्रूजर बाइक आर12 में कुछ कस्टमाइज जगह छोड़ी है, जिसमें व्यक्ति अपने पसंद के अनुसार इस बाइक को कस्टमाइज कर सकता है. कंपनी इसमें पहियों, सीटों, हैंडलबार और विंडस्क्रीन को बदलने का विकल्प भी दे सकती है. नई बीएमडब्ल्यू आर12 क्रूजर बाइक के हार्डवेयर और सस्पेंशन में एक नया टू-पीस ट्यूबलर ब्रिज स्टील स्पेस फ्रेम, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स मिलने वाला है. इसके सस्पेंशन सेटअप में 46 मिमी व्यास के साथ उल्टा दूरबीन कांटा और पीछे की तरफ बीएमडब्ल्यू मोटरराड पैरालेवर के साथ कास्ट एल्यूमीनियम सिंगल स्विंगिंग आर्म सस्पेंशन सेटअप से जोड़े जान की संभावना है.

Also Read: PHOTO: 7 सीटर Kia Carens से दोस्तों के साथ कर सकते हैं रोड ट्रिप, जानें क्या है कीमत बीएमडब्ल्यू आर 12 की भारत में लॉन्च और कीमत
Undefined
Photo: मार्केट में धूम-धड़ाके के साथ आ रही bmw की ये नई क्रूजर बाइक, पावरफुल इंजन और हाईस्पीड 6

हालांकि, भारत में नई क्रूजर बाइक आर 12 की लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी तक वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की ओर से किसी प्रकार की आधिकारी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में पेश किया जाएगा. इसके बाद भारत के बाजार में इसे लॉन्च किया जा सकता है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि कंपनी 2024 में इसे भारत के बाजार में उतार सकती है. जहां तक इसकी कीमतों की बात है, तो एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत करीब 12.70 लाख रुपये हो सकती है.

Also Read: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 से भी सस्ती है महिंद्रा की ये Electric Jeep, देखें PHOTO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें