21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BNI Summit के दूसरे दिन भी रही दर्शकों की भीड़, इस आयोजन में 3000 से ज्यादा उद्यमी एक ही छत के नीचे जुड़े

दो दिवसीय BNI Summit कार्यक्रम की शुरुआत 27 अगस्त सुबह 11 बजे से रांची के डंगराटोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में किया गया. इस कार्यक्रम में 3000 से ज्यादा बिजनेस ओनर्स ने हिस्सा लिया. समिट के दौरान यहां कई तरह के प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी की गयी.

BNI Summit 2022: रांची के डंगराटोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में दो दिवसीय BNI Summit का आयोजन किया गया. इस आयोजन की शुरुआत 27 अगस्त सुबह ग्यारह बजे की गयी और रविवार 28 अगस्त रात 8 बजे तक चलेगी. इस समिट का उदघाटन महुआ माजी के हाथों हुआ. आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि, इस आयोजन के दौरान 3000 से अधिक बिजनेस ओनर्स एक ही छत के नीचे मौजूद थे. इनमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर घर के सजावट के सभी सामग्री मौजूद हैं. आप अगर चाहते हैं तो इस आयोजन में आज रात 8 बजे तक जुड़ कर हिस्सा ले सकते हैं. चलिए, जानते हैं BNI Summit में क्या था ख़ास.

समिट के दौरान देखने को मिली इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की भरमार

BNI Summit 2022 के दौरान कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स देखने को मिले। इनमें स्मार्टवॉच से लेकर गेमिंग कंप्यूटर तक मौजूद थे. लेकिन, इवेंट के दौरान अगर किसी चीज ने हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा तो वह एक ऐसी मशीन ने जिसकी मदद से आप अपने बाइक और फुटबॉल में आसानी से हवा भर सकेंगे. इसके साथ ही एक ऐसे ताले ने हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा जिसे केवल आप अपने फिंगरप्रिंट से ही खोल सकते हैं और इस आधुनिक ताले को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये भी कंट्रोल कर सकते है.

युवाओं के लिए नौकरी पाने के बेहतर मौके

BNI Summit 2022 के दौरान Jobs.com के डायरेक्टर रंजन सिन्हा ने हमें बताया कि हमलोग ह्यूमन रिसोर्स सुविधाएं मुहैय्या कराते है और कैंडिडेट्स के लिए ट्रेनिंग का भी बंदोबस्त करते हैं. अगर किसी भी कंपनी को अपने सदस्यों को ट्रेनिंग दिलवानी होती है तो हम उसका भी इंतजाम कर देते हैं. उन्होंने आगे बताया कि हमारा संस्थान रांची में Tally का एकमात्र अधिकृत संस्थान है और जो भी सदस्य इनसे जुड़ना चाहते हैं इनसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.

200 फ्लेवर की चॉकलेट

समिट में प्रतीक्स कोकोवा लेन ने भी स्टॉल लगाया है. फाउंडर प्रतीक कुमार ने बताया कि स्टॉल पर 200 तरह के फ्लेवर की चॉकलेट है. यह फलों की हैंडमेड चॉकलेट है. वहीं, विशाल इंटरप्राइजेज के विशाल जैन ने कहा कि कैफेनेटर्स के स्टॉल पर अलग-अलग किस्म की चाय उपलब्ध है. इनमें अदरक और मसाला चाय खास है.

डीमैट अकाउंट खोलने की भी सुविधा

समिट में पूनम सिक्यूरिटीज ने भी स्टॉल लगाया है. प्रोपराइटर राजीव मुरारका ने कहा कि यहां पर लोगों को म्यूचुअल फंड, लाइफ एवं हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जागरूक के किया जा रहा है. डीमैट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है. आयोजन को सफल बनाने में बीएनआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित जैन, इवेंट चेयरमैन आशीष साह, आलोक गेरा, हर्षप्रीत कौर आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें