कानपुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई हैं. जिला मुख्यालय पर 2 विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. एक केंद्र पर हाई स्कूल और दूसरे पर इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए अकबरपुर इंटर कॉलेज व हाई स्कूल का मूल्यांकन केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां को बनाया गया है. इन दोनों केंद्रों में बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा. केंद्रों पर मूल्यांकन का शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा ली गई है. जिससे मूल्यांकन के लिए आने वाले परीक्षकों को को कोई कठिनाई न हो. शासन के निर्देशों के अनुरूप मूल्यांकन केंद्रों पर सभी इंतजाम किए जाएंगे.
18 मार्च से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी. दोनों केंद्रों पर कैमरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन ही लगाई जाएगी. बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी. इसके लिए जिले में 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हो गई है.
Also Read: कानपुर में ई-बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इस एप्प के माध्यम से मिलेगी विशेष सुविधाएं
कानपुर देहात के दोनों केंद्रों पर करीब तीन लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. इसके लिए करीब 400 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. परिषद ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पहले क्षेत्रीय कार्यालय में उप नियंत्रक/ प्रधानाचार्य का प्रशिक्षण होगा. इसके बाद यह मूल्यांकन केंद्रों पर उपप्रधानपरीक्षकों/ परीक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. इसके बाद ही मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी