Bihar Board Exam 2024: बिहार में मैट्रिक परीक्षा का पहला दिन, मातृभाषा का पेपर लगा छात्रों को आसान

बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों की परीक्षा गुरूवार को शुरू हुई. परीक्षा में प्रत्येक पाली में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया. शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चलेगी.

By Neha Singh | February 16, 2024 11:20 AM
an image

Bihar Board Exam 2024: राज्यभर के 38 जिलों में 1585 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. मैट्रिक परीक्षा में 16,94,781 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 8,72,194 छात्राएं एवं 8,22,587 छात्र हैं. बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में हुई. पहली पाली में 8,50,571 परीक्षार्थियों, जिसमें 4,38,967 छात्राएं एवं 4,11,604 छात्र थे. वहीं, द्वितीय पाली में 8,44,210 परीक्षार्थियों में 4,33,227 छात्राएं एवं 4,10,983 छात्र थे. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार को मातृभाषा विषय के साथ शुरू हुई. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्यभर में पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण रही है.

सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से भी नजर रखी जा रही थी.पहले दिन मातृभाषा ( हिंदी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली) विषय की परीक्षा दोनों पालियों में हुई. अध्यक्ष ने कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होंगे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने मातृभाषा के प्रश्न को आसान बताया.

विभिन्न केंद्रों पर औचक निरीक्षण

आनंद किशोर ने परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर, एसआरपीएस राजकीय प्लस टू विद्यालय गर्दनीबाग एवं दयानंद विद्यालय मीठापुर का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालन के व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही अध्यक्ष द्वारा परीक्षार्थियों से परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की और परीक्षार्थियों की जांच भी की. विजिटर रजिस्टर पर उन्होंने हस्ताक्षर भी किया.

गणित विषय की परीक्षा

शुक्रवार मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में गणित की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चलेगी. इसी प्रकार द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा दो बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय के बदले गृह विज्ञान विषय की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की जायेगी. गृह विज्ञान की परीक्षा 9:30 बजे से 12:15 तक चलेगी. नेत्रहीन परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

Also Read: JEE Mains 2024: अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए छात्र कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट से जानें क्या रह गई थी कमी
जूते-मौजे भी खुलवाये गये

परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने की इजाजत दी गयी. गेट पर ही मजिस्ट्रेट की देखरेख में चिट-पुर्जे व मोबाइल की तलाशी ली गयी. केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों के जूते-मोजे भी खुलवाये गये. जूते मोजे पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. जिन छात्रों के पास चिट-पुर्जे मिले, उन्हें अगली बार ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी और सभी बेकार के कागज फेंक दिये गये.

Also Read: UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड के छात्र एक बार फिर से दे सकेंगे प्रैक्टिकल, जानें कब होगी परीक्षा

Exit mobile version