Board exam Tips 2024: बोर्ड परीक्षा से पहले करें इस तरह तैयारी, टाइम मैनेजमेंट से मिलेगा बेहतर रिजल्ट

बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने में अब 1 सप्ताह का समय बचा है. इसमें सफलता पाने में छात्रों को बेहतर रणनीति बनाने की जरूरत है. आइये जानते हैं कैसे बेहतर तरीके से बचे हुए समय में आप अपनी तैयारी को बेहतरीन बना सकते हैं.

By Neha Singh | February 9, 2024 3:48 PM

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं बस शुरू ही हुई है. दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली है. शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक होंगी. दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में इतने कम वक्त में अपनी तैयारी की रणनीति में इन बातों का ध्यान रखकर सफलता पा सकते हैं. आइये जानते हैं कुछ एग्जाम टिप्स जिसके द्वारा आप अपनी तैयारियों को बेहतर बनाया जा सकता है.

रिविजन

परीक्षा में अब इतना कम वक्त बचा है. इस दौरान छात्रों को कुछ भी नया पढ़ने की जरुरत नहीं है. अब छात्रों को बस अच्छे से पढ़े हुए चैप्टर्स की रिवीजन करना चाहिए. तैयारी के अंतिम समय में किसी भी नयी किताब को पढ़ना या उससे अभ्यास करना न शुरू करें. परीक्षा से कुछ दिन पहले किसी नयी किताब का संदर्भ लेना एक बुरा निर्णय है. छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा तैयारी युक्तियों में से एक है, ताकि वे उन विषयों को हर दिन दोहराते रहें जिन्हें उन्होंने पहले ही कवर कर लिया है और साथ ही नए विषयों का भी अध्ययन करते रहें जिन्हें वे पढ़ते हैं.

लिखकर अभ्यास करें

परीक्षा से तुरंत पहले लिखने का अभ्यास जरूर करें. पांच बार पढ़ने से आपको चीजें याद नहीं होती है लेकिन लिखने से जरूर होती है. लिखने का अभ्यास करें, क्योंकि यह लंबे समय तक आपकी स्मृति में रहेगा. कई छात्र परीक्षा पास आते ही हर वक्त कॉपी, किताब लेकर बैठे रहते हैं. ऐसा करनेवाले छात्र पढ़ाई के दौरान जल्दी थक जाते हैं. थकान होने के कारण उनकी एकाग्रता भंग होने लगती है. बेहतर होगा की पढ़ाई के बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहें. इस दौरान संगीत या पसंदीदा खेल को थोड़ा समय दें.

अंतिम दिनों के लिए टाइम टेबल

अपने लिए एक टाइम टेबल तैयार करें. इस टाइम टेबल में सभी विषयों एवं टॉपिक को शामिल करें. कठिन विषयों व टॉपिक्स को ज्यादा समय दें. किसी विषय में ज्यादा चैप्टर हैं, ताे आपको उसे ज्यादा वक्त देना होगा. नये टॉपिक्स पढ़ने के साथ पढ़े गये टॉपिक्स के रिवीजन को भी टाइम टेबल में समय दें. बेहतर होगा कि आप एक कठिन विषय की पढ़ाई के बाद आसान विषय को पढ़ें. ऐसा करने से पढ़ाई में समान प्रवाह बना रहेगा और आप बिना ऊबे ज्यादा देर तक पढ़ पायेंगे. आपके टाइम टेबल में सिलेबस का हर हिस्सा शामिल होना चाहिए.

Also Read: Board Exam Tips: तैयारी के अंतिम दौर में न करें ये गलतियां…
पैटर्न का रिव्यू

बीते कुछ वर्षों में बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में कई परिवर्तन किये गये. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ लें. किस विषय में कितने लांग, कितने शॉर्ट व कितने बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे, आपको इस बात की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए. किस पेपर में कितने खंड होंगे, यह भी आपको पता होना चाहिए.

Also Read: Board Exam Tips: तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी को दें अंतिम रूप, इन 6 स्टेप्स को करें फॉलो
सैंपल पेपर सॉल्व

तैयारी के साथ-साथ इन पेपरों को सॉल्व करने से आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृत्ति को समझने में आसानी होगी. साथ ही प्रश्नों को हल करने की गति भी विकसित होगी. सैंपल पेपर हल करने से आप सेल्फ असेसमेंट कर सकेंगे. आपमें परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट की खूबी विकसित होगी. परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में जो डर व बेचैनी रहती है, आप उससे भी खुद को दूर रख सकेंगे.

Also Read: CUET UG 2024: अभी से इस तरह शुरू करें सीयूईटी की तैयारी, मई में परीक्षा तक पूरा होगा सिलेबस

Next Article

Exit mobile version