13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 साल बाद जैक बोर्ड का गठन, 15 सदस्य मनोनीत, 2019 से रिक्त था सदस्यों का पद

झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड का गठन कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सदस्यों के मनोनयन संबंधित पत्र मंगलवार को जारी कर दिया. राज्य में जनवरी 2019 से जैक बोर्ड के सदस्यों का पद रिक्त था.

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड का गठन कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सदस्यों के मनोनयन संबंधित पत्र मंगलवार को जारी कर दिया. राज्य में जनवरी 2019 से जैक बोर्ड के सदस्यों का पद रिक्त था. इस दौरान सदस्यों के मनोनयन को लेकर आवेदन भी जमा लिया गया, लेकिन मनोनयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. जैक बोर्ड के सभी सदस्यों के नहीं होने के कारण नीतिगत निर्णय लेने में परेशानी हो रही थी.

जैक अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष, उपााध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा निदेशक व जेसीइआरटी के निदेशक बोर्ड के पदेन सदस्य होते हैं. जैक अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक होती है. झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बोर्ड गठन के लिए सरकार के प्रति आभार जताया है. मोर्चा के डॉ रघुनाथ सिंह, अरविंद सिंह ने आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि तीन विधायक पहले से ही जैक बोर्ड के सदस्य हैं. इन्हें पूर्व में ही मनोनीत किया जा चुका है. इनमें विधायक दीपिका पांडेय सिंह, सुदिव्य कुमार सोनू व नारायण दास शामिल हैं.

Also Read: झारखंड के 12 जिलों में हाईस्कूल में 10% बच्चे छोड़ देते हैं स्कूल, जानें कारण

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी की अधिसूचना

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अधिसूचना जारी की है. आइए डालते है बोर्ड पर एक नजर

  • डॉ अनिल कुमार महतो जैक अध्यक्ष

  • विनोद सिंह जैक उपाध्यक्ष

  • माध्यमिक शिक्षा निदेशक पदेन सदस्य

  • जेसीइआरटी निदेशक पदेन सदस्य

  • डॉ विजय कुमार सिंह विवि के प्रतिनिधि, रांची विवि

  • डॉ सुरजीत सिंह प्रधानाध्यापक प्लस टू उवि तमाड़

  • डॉ प्रसाद पासवान शिक्षक नेतरहाट आवासीय विद्यालय

  • भरत बड़ाइक व्याख्याता, डिग्री कॉलेज डुमरी गुमला

  • अरूण कुमार महतो प्राचार्य, शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक

  • इंटर कॉलेज सिजुआ धनबाद

  • सुशीला मिश्रा व्याख्याता, बलबंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज पलामू

  • एसएम ओमैर उप प्राचार्य डीपीएस रांची

  • अजय कु गुप्ता सेवानिवृत्त प्राचार्य +टू जिला स्कूल दुमका

  • डॉ दीपचंद राम कश्यप सेवानिवृत्त शिक्षक वीएसभी उवि निवारणपुर रांची

  • मो. सिराजुद्दीन सेवानिवृत्त शिक्षक उवि सरोतिया महगामा

  • डॉ राधा चरण साहू सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक, पीपीके कॉलेज बुंडू

  • अली अल अराफात प्राचार्य अमानत अली इंटर कॉलेज बुंडू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें