बिहार में बालू लदी नाव डूबने का मामला सामने आया है. मामला सारण जिला का बताया जा रहा है. सोन नदी में शुक्रवार की शाम बालू लदी नाव अचानक डूब गयी. हालांकि इस हादसे में किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई है. सभी लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. नाव डूबने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि नाव मुंगेर के हल्दी छपरा से बालू लादकर डोरीगंज आ रही थी. इस दौरान नदी में तेज लहर के बीच नाव डूबने लग गयी. नाव के अनियंत्रित होने के साथ ही नाव सवारों के बीच हड़कंप मच गया. लोग आनन-फानन में नाव से कूदने लगे. इस बीच देखते ही देखते नाव पूरी तरह नदी में समा गयी.
बताया जा रहा है कि नदी के बीच मझधार में तेज धार और ओवरलोडिंग होने की वजह से नाव डूबी है. नाव पर बालू कारोबार से जुड़े एक दर्जन मजदूर और नाविक मौजूद थे. सभी डूब गए. नाव को डूबते देख पास से गुजर रहा दो नाव बचाव के लिए पहुंचे.ब तक नाव पूरी तरह डूब गई थी. उस पर सवार सभी लोग डूब गए लेकिन सभी तैर कर मौजूद नाव में सवार हो गए और अपनी जान बचा ली.
Posted By: Thakur Shaktilochan