Varanasi News: गंगा नदी में नाव पलटने से मचा हड़कंप, दो की जान बचाई गई, तीन छात्राएं अब भी लापता
तीन छात्राओं के खोजबीन के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर लगे हुए हैं. वाराणसी मिर्जापुर बॉर्डर पर हुई घटना के बाद भारी भीड़ गंगा घाट पर जुटी हुई है.
Varanasi News: वाराणसी मिर्जापुर बॉर्डर के क्षेत्र गंगा घाट में एक नाव पलटने से वाराणसी के टिकरी गांव की एक महिला और एक किशोर को स्थानीय नाविकों ने बचा लिया है. महिला की बेटी और उसकी दो सहेलियों की खोजबीन जारी है. नाव पलटने की सूचना पर वाराणसी चितईपुर प्रभारी निरीक्षक और एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचे. जल पुलिस के गोताखोर को बुलाया गया है. मिर्जापुर से एसडीएम चुनार भी मौके पर पहुंचे हैं.
वाराणसी मिर्जापुर बॉर्डर के नरायनपुर स्थित गंगा में नाव पलटने से हड़कंप मंच गया. नाव में सवार 5 लोग सवार थे. दो लोगों को स्थानीय नाविकों ने बचा लिया और तीन छात्रा की गंगा में तलास की जा रही है. तीन छात्राओं के खोजबीन के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर लगे हुए हैं. वाराणसी मिर्जापुर बॉर्डर पर हुई घटना के बाद भारी भीड़ गंगा घाट पर जुटी हुई है. नरायनपुर के रैपुरिया स्थित गंगा घाट पर सूरदास आश्रम में आयोजित भंडारे में शामिल होने के बाद सभी नाव से मिर्जापुर जा रही थी.
Also Read: Varanasi News: बच्ची से दुकानदार और युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को दबोचा
रिपोर्ट : विपिन सिंह