Loading election data...

झारखंड में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 9 लोग डूबे, एक सुरक्षित निकला, अन्नपूर्णा देवी ने की डीसी से बात

Jharkhand News: कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचखेरो जलाशय में नौका डूब जाने से नौ लोगों में आठ लोग डूब गए. एक शख्स तैरकर सुरक्षित बाहर निकला. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने हादसे को लेकर डीसी से बात कर राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 1:27 PM

Jharkhand News: कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचखेरो जलाशय में नौका डूब जाने से नौ लोगों में आठ लोग डूब गए. एक शख्स तैरकर सुरक्षित बाहर निकला. ये सभी गिरिडीह जिले से यहां घूमने आये थे. घटना रविवार सुबह लगभग दस बजे की है. डूबने वालों में शिवम सिंह 17 वर्ष, पलक कुमारी 14 वर्ष दोनों के पिता (प्रदीप सिंह), सिताराम यादव (40 वर्ष) व उसके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (08 वर्ष), बऊवा (05 वर्ष) तथा राहुल कुमार (16 वर्ष) व अमित (14 वर्ष) पिता प्रफुल सिंह के नाम शामिल हैं. NDRF की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. राहत-बचाव कार्य जारी है. इधर, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने हादसे को लेकर डीसी से बात कर राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाने को कहा है.

एक तैरकर बाहर निकला सुरक्षित

जानकारी अनुसार ये सभी लोग गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतो के बताये जा रहे हैं. रविवार को वे लोग पंचखेरो डैम घूमने आये थे. इसी क्रम में वे लोग एक नाव से डैम घूमने लगे. जैसे ही नाव डैम के बीच पहुंची और नाव डूबने लगी. नाव डूबने के बाद ये नौ लोगों में सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाये, बाकी सभी लोग डूब गए.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : कोडरमा में बड़ा हादसा, पंचखेरो डैम में नाव पलटने से 9 डूबे, एक सुरक्षित

अन्नपूर्णा देवी ने की डीसी से बात

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने हादसे पर कहा कि डैम में लोगों के डूबने की खबर पाकर व्यथित हूं. ईश्वर की कृपा से एक के सुरक्षित निकलने की सूचना प्राप्त हुई है. शेष 8 लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है. उन्होंने कोडरमा और गिरिडीह के उपायुक्तों से बात की है. राहत और बचाव कार्य तत्परता से चलाने को कहा है. स्थानीय कार्यकर्ता भी पूरी तत्परता से बचाव कार्य में लगे हैं.

Also Read: Jharkhand News: दिल्ली में बेची गयीं 5 आदिवासी नाबालिग लड़कियां मुक्त, बोलीं-अब कमाने नहीं जायेंगी बाहर

रिपोर्ट : विकास, कोडरमा

Next Article

Exit mobile version