17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया के अमवामन झील में शुरू हुई बोटिंग, पर्यटन मंत्री ने टिकट खरीदकर जेट स्पाईस का उठाया लुत्फ

बेतिया के पर्यटकीय स्थल अमवामन झील में पर्यटकों के लिए आज बोटिंग की शुरुआत की गई. पर्यटन मंत्री ने इसका उद्घाटन किया. पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने टिकट खरीदकर सबसे पहले जेट स्पाईस का लुत्फ भी उठाया.

पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया के पर्यटकीय स्थल अमवामन झील में आज बुधवार को पर्यटकों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए विभिन्न तरह की बोटिंग सेवा की शुरुआत की गई. इस नौका विहार का उद्घाटन बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने किया. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रकाश राय एवं DM कुंदन कुमार भी मौजूद रहे.

गोवा जैसा मजा 

यहां नौका विहार की शुरुआत हो जाने की वजह से अब जिले में पर्यटक सिर्फ वालमिकी नगर टाइगर रिजर्व ही घूमने नहीं आएंगे बल्कि अब यहां आकर बोटिंग का भी आनंद लेंगे. जो पर्यटक जेट स्पाईस एवं जेट एटैक जैसी सुविधाओं का आनंद लेने के लिए समुंदर किनारे गोवा जैसे शहरों में जाते थे अब वह इसका मजा अमवामन झील में भी ले पाएंगे.

महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम

पश्चिम चंपारण के अमवामन वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में पर्यटकों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. यहां महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की भी सुविधा होगी.

पर्यटकों के लिए खुला झील

इस उद्घाटन के मौके पर पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया की आज बुधवार से अमवामन झील को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की यहां जल्द ही पर्यटकों को रुकने के लिए पर्यटक भवन का भी निर्माण किया जाएगा.

टिकट खरीदकर उठाया लुत्फ

इस मौके पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद सहित कई लोगों ने टिकट खरीदकर सबसे पहले जेट स्पाईस का लुत्फ उठाया.

टुरिज़म डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा 

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौजूद जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया की यह झील आने वाले दिनों में बिहार के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण टुरिज़म डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आएगा. उन्होंने बताया की झील की सबसे बड़ी विशेषता है यहां का वाटर लेवल पूरे वर्ष मेन्टेन रहता है.

Also Read: पटना के संपतचक में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, एक सिपाही जख्मी
पश्चिमी चंपारण का प्रवेश द्वार

यह पर्यटक स्थल जिले के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र और एनएच 727 पर स्थित है. जो पश्चिमी चंपारण की सीमा पर है और इसे अब पश्चिमी चंपारण का प्रवेश द्वार भी कहा जाने लगा है. दरअसल जैसे ही लोग जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे वैसे ही अमवामन पर्यटकों का स्वागत करेगा. अमवामन झील का उपयोग पहले सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लोग मछली मारने के लिए करते थे, लेकिन अब बिहार के पश्चिम चंपारण में भी गोवा जैसे आनंद के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें