19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में पेट्रोल पंप पर कमरे में मिला होमगार्ड का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़ में पेट्रोल पंप पर बने कमरे के अंदर होमगार्ड की लाश मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. पेट्रोल पंप पर चौकीदार की लाश मिलने की खबर लगते ही मृतक का परिवार मौके पर पहुंचा और बंद कमरे के अंदर पड़े शव को देखकर चीख-पुकार मच गई.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पेट्रोल पंप पर सुरक्षा के दौरान मृत पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना थाना दादों इलाके के पेट्रोल पंप की है. थाना दादों क्षेत्र के एक गांव निवासी 55 वर्षीय होमगार्ड विजयपाल पुत्र रामजीलाल अपने घर से शनिवार को रोजाना की तरह थाना दादों पर होमगार्ड ड्यूटी करने गया था. बताया जा रहा है कि थाना दादों पर होमगार्ड की ड्यूटी करने के साथ ही विजयपाल क्षेत्र में स्थित जय अम्बे किसान सेवा केंद्र एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड पर चौकीदारी करने के लिए गया था. जहां पेट्रोल पंप चौकीदारी करने गए 55 वर्षीय रामजी लाल का शव दोपहर पेट्रोल पंप पर बने कमरे के अंदर पड़ा मिला. पेट्रोल पंप पर बने कमरे के अंदर होमगार्ड की लाश मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. पेट्रोल पंप पर चौकीदार की लाश मिलने की खबर लगते ही मृतक का परिवार मौके पर पहुंचा और बंद कमरे के अंदर पड़े शव को देखकर चीख-पुकार मच गई.

परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया

लोगों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया. पेट्रोल पंप के कमरे में पड़ी होमगार्ड के शव को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. वहीं होमगार्ड के शव कमरे के अंदर पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक होमगार्ड के परिजनों सहित पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों जानकारी करने में जुटी हुई है. वहीं परिजनों ने होमगार्ड की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक होमगार्ड की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होमगार्ड की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. उसकी हत्या की गई है या फिर प्राकृतिक मौत हुई है.

Also Read: अलीगढ़ में हिन्दू महासभा को प्रेस कांफ्रेस करने से पुलिस प्रशासन ने रोका, क्यूआर कोड जारी कर मांगा समर्थन
पुलिस बारीकी से कर रही है जांच

वहीं इस मामले पर क्षेत्राधिकारी छर्रा शुभेन्दु सिंह का कहना है कि शनिवार को थाना दादों पुलिस को सूचना मिली थी कि 55 वर्षीय होमगार्ड विजयपल पुत्र रामजीलाल की लाश थाना दादों क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर कमरे के अंदर पड़ी हुई है. होमगार्ड का शव पेट्रोल पंप पर कमरे के अंदर पड़ी होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जानकारी करने पर पता चला कि मृतक होमगार्ड दिन में थाना दादों पर ड्यूटी करता था और फिर पेट्रोल पंप पर आकर चौकीदारी करता था. होमगार्ड की मौत का कारण जानने के लिए एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें