Loading election data...

आसनसोल : जेसीबी से सफाई के बाद आसनसोल के सिद्दिक ब्रिज में डूबे युवक का शव मिला

एनजीओ, पीस इंडिया एनजीओ ने गारुई नदी की अविलंब सफाई को लेकर निगम के डिप्टी मेयर और चेयरमैन मुलाकात कर चर्चा की. एनजीओ की ओर से बताया गया कि गारुई नदी साफ-सफाई को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की जायेगी

By Shinki Singh | August 16, 2023 6:54 PM

जेसीबी से सफाई के बाद आसनसोल के सिद्दिक ब्रिज में डूबे युवक का शव मिला

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल के रेलपार इलाके में सिद्दिक ब्रिज के पास एक युवक नहाने के दौरान गारूई नदी में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की तरफ से युवक की तलाश शुरु कर दी गई. लगभग 20 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला जा सका है. शव की तलाश युद्ध कालीन तत्परता से की जा रही थी. युवक के परिवार के साथ-साथ इलाके के लोग भी दहशत का माहौल बना हुआ हैं. नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीन से नदी की सफाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक का शव अगर जलकुम्भी के पौधे में लिपटा हुआ था. फिलहाल शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. एनजीओ, पीस इंडिया एनजीओ ने गारुई नदी की अविलंब सफाई को लेकर निगम के डिप्टी मेयर और चेयरमैन मुलाकात कर चर्चा की. एनजीओ की ओर से बताया गया कि गारुई नदी साफ-सफाई को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की जायेगी. गारुई नदी की समस्याओं को लेकर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और उप मेयर अभिजीत घटक से एनजीओ, पीस इंडिया के संस्थापक और चैयरमैन फिरोज खान और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद मिले. गारुई नदी को अविलंब साफ-सफाई के संबंध में चर्चा हुई. फिरोज खान ने बताया कि कई बार लगातार रेलपार के लोगों को इसकी समस्याओं से भुगतना पड़ता है. नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक और चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के साथ उन्होंने मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version