Bareilly News: बरेली जिले में दिल्ली से बोर्ड की 12वीं की परीक्षा देने आई छात्रा का शव बुधवार को गांव के पास पानी से भरे गड्ढे में मिला है. उसके गले पर नुकीली धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया गया है. गले पर काफी निशान हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
देहात के भमौरा थाना क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी श्यामवीर सिंह अपनी पत्नी संतोष और पुत्री शिवानी के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते है. उन्होंने शिवानी का भमोरा क्षेत्र के ही एक शिक्षण संस्थान से शिवानी का 12वीं कक्षा का फॉर्म भरवा दिया था. बोर्ड एग्जाम शुरू होने पर शिवानी अपनी बुआ के घर रहकर 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रही थी. मंगलवार रात वह अपने दादा को खाना देने गई थी. वह दादा को खाना देने के दौरान मोबाइल पर बात करते हुए लौट गई, लेकिन वह घर नहीं पहुंची.
बुआ के परिजनों ने रात भर तलाश किया. मगर, वह नहीं मिली. बुधवार को गांव से कुछ ही दूरी पर पानी से भरे गड्ढे में शिवानी का शव पड़ा था. पैर पानी मे थे, जबकि शरीर बाहर को था. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. शिवानी का शव उसके दादा के घर से 300 मीटर की दूरी पर गड्ढे में पड़ा था.
मृतक छात्रा का फोन भी उसके शरीर के पास नहीं मिला. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने बताया, मृतक छात्रा के गले पर नुकीले धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं.
दिल्ली से भमोरा थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में एक 18 वर्षीय युवती बोर्ड की परीक्षा देने आई थी. उसका शव पानी से भरे गड्ढे में मिला है. उसके गले पर किसी नुकीली चीज से बार किए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया जाएगा.
रोहित सिंह सजवाण, बरेली के एसएसपी
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली