Loading election data...

UP News: आईआईटी कानपुर के हॉस्टल में कटक की रिसर्चर ने की खुदकुशी, पंखे से लटकता मिला शव, जानें मामला

एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो शव लटका हुआ मिला. फोरेंसिक टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

By Sanjay Singh | December 20, 2023 1:12 PM

Kanpur News: आईआईटी कानपुर में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर काम करने वाली युवती ने कैंपस के अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शोधकर्ता डॉ. पल्लवी चिल्का (35) ओडिशा की रहने वाली थी और उसने इसी वर्ष अगस्त माह में यहां दाखिला लिया था. उसका शव मंगलवार को हॉस्टल में संदिग्ध हालत में कमरे में पंखे से लटका मिला. बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी ने डॉ. पल्लवी के कमरे का दरवाजा खटखटाया. जवाब में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने आईआईटी के अफसरों को मामले की जानकारी दी, इसके बाद अधिकारियों ने कल्याणपुर पुलिस को हॉस्टल में बुलाया, तब मामले का पता चला. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर पड़ताल की. शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना को लेकर परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

आईआईटी कानपुर में बीएसबीई डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर तैनात पल्लवी चिल्का ओडिशा के कटक सीडीए सेक्टर की रहने वाली थी. वह आईआईटी कानपुर में जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग विभाग से पोस्टडॉक्टरल शोध कर रही थी. बीते दिनों वह आईआईटी कैंपस में स्थित आरए टॉवर के दूसरे तल पर स्थित आवास में रहने के लिए शिफ्ट हुई थी. पुलिस के मुताबिक कमरा अंदर से बंद था और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद पुलिस टीम के एक सदस्य ने अंदर झांका तो डॉ. पल्लवी का शव लटकता मिला. इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में गलन के आगे गुनगुनी धूप के तेवर पस्त, अब और गिरेगा पारा-कोहरे में होगा इजाफा

एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो शव लटका हुआ मिला. फोरेंसिक टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.फिलहाल छानबीन में डिप्रेशन के कारण आत्महत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों से फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. बुधवार को पोस्टर्माटम रिपोर्ट कराए जाने के बाद रिपोर्ट के आधार पर मौत की असली वजह सामने आएगी. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version