Loading election data...

हजारीबाग के झुरझुरी गांव से लापता युवक का शव चार दिन बाद कुआं से बरामद

कुआं से एक महिला अनीता देवी अपने पति खुरू भुइयां के साथ पानी भरने के लिए गई थी. इस दंपती ने कुआं में किसी का शव देखा. उन्होंने गांव वालों को इसकी सूचना दी. गांव वालों ने उसकी पहचान रामजीत भुइयां के रूप में की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2024 6:48 PM

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिले के एक गांव से लापता युवक का शव चार दिन बाद एक कुआं से बरामद हुआ है. मामला बरकट्ठा प्रखंड का है. प्रखंड के झुरझुरी गांव से चार दिन पहले एक युवक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी जब रामजीत भुइयां (24) पिता केदार भुइयां का कुछ पता नहीं चला, तो उसके बड़े भाई प्रमुख भुइयां ने बरकट्ठा थाना में गुमशुदगी की एक प्राथमिकी दर्ज करवाई. प्रमुख ने पुलिस को बताया कि एक जनवरी से ही उसका भाई रामजीत भुइयां लापता है. चार जनवरी की शाम को घर से कुछ दूरी पर स्थित कुआं से एक महिला अनीता देवी अपने पति खुरू भुइयां के साथ पानी भरने के लिए गई थी. इस दंपती ने कुआं में किसी का शव देखा. उन्होंने गांव वालों को इसकी सूचना दी. गांव वालों ने उसकी पहचान रामजीत भुइयां के रूप में की. शव मिलने के बाद मृतक के भाई प्रमुख भुइयां ने हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.

पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा

इसमें गांव के ही बसंत भुइयां, बद्री भुइयां, अशोक भुइयां, राजाराम भुइंया समेत अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोप लगाया है कि इन लोगों ने रामजीत के साथ मारपीट की थी और बाद में जान से मारने की धमकी भी दी थी. एक जनवरी से मेरा भाई लापता था, लेकिन जब हम गांव में अपने भाई की तलाश के लिए गए, तो उन्होंने अपने घर में जाने से रोक दिया. पुलिस ने मृतक रामजीत भुइयां के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया की आवेदन के आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है.

Also Read: हजारीबाग: प्रेमिका ने पिता, माता व भाई के संग मिल प्रेमी की हत्या की, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version