BBMKU में कब शुरू होगी पीजी-इंटर की पढ़ाई, कुलाधिपति ने दिए ये निर्देश

कुलपति ने बताया कि विवि और फेकल्टी की प्रोफाइल व सीवी बनाकर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. साथ ही विभिन्न कारपोरेट कंपनियों को कैंपस सेलेक्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. विवि व कॉलेजों में प्लेसमेंट व काउंसिलिंग सेल का गठन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2023 10:00 AM
  • प्रभार लेने के बाद प्रो पवन कुमार पोद्दार ने प्रेस वार्ता कर बतायी प्राथमिकताएं

वरीय संवाददाता, धनबाद

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में इंटर और पीजी की पढ़ाई कुलाधिपति सह राज्यपाल की सहमति से ही शुरू की जायेगी. उनकी सहमति के बाद ही कॉलेजों में इंटर तथा धनबाद व बोकारो के तीन अंगीभूत कॉलेजों में संचालित कुछ पीजी कोर्स की पढ़ाई फिर से शुरू की जायेगी. यह जानकारी बीबीएमकेयू के प्रभारी कुलपति प्रो पवन पोद्दार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. इस संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से अंगीभूत इंटर और पीजी की पढ़ाई फिर से शुरू करने के पक्ष में हैं, लेकिन यह एक नीतिगत निर्णय है. इसलिए राज्यपाल की अनुमति जरूरी है. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को बताया.

शुरू करेंगे नि:शुल्क शॉर्ट टर्म कोर्स

कुलपति श्री पोद्दार ने रोजगारपरक शिक्षा काे बढ़ावा देने की बात कही. इसके लिए छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसके लिए आइसीडब्ल्यूए जैसे संस्थानों से एमओयू कर उनके सहयोग से जीएसटी, टैली और इ-कॉमर्स जैसे कोर्सेज शुरू किए जाएंगे. फायर सेफ्टी और इंडस्ट्रियल सेफ्टी जैसे कोर्स भी शुरू करने की योजना है. विवि के विकास में छात्रों से भी सहयोग का आह्वान करेंगे. वह यहां पढ़ाई पूरी करने वाले हर छात्र से कम से कम एक पुस्तक विवि की लाइब्रेरी को दान करने का आग्रह करेंगे.

पांच विभागों में होगा सेमिनार का आयोजन

कुलपति ने बताया कि अगले पांच माह में विवि के अर्थशास्त्र, अंग्रेजी और मैनेजमेंट स्टडीज समेत पांच विभागों में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. साथ ही पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में इंटर कॉलेज साइंस क्विज, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में स्पोर्ट्स क्विज और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में कॉमर्स क्विज का आयोजन होगा.

बनाए जाएंगे प्लेसमेंट व काउंसिलिंग सेल

कुलपति ने बताया कि विवि और फेकल्टी की प्रोफाइल व सीवी बनाकर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. साथ ही विभिन्न कारपोरेट कंपनियों को कैंपस सेलेक्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. विवि व कॉलेजों में प्लेसमेंट व काउंसिलिंग सेल का गठन होगा.

बिना लैब विद्यार्थी हो रहे पोस्ट ग्रेजुएट

वहीं कुलपति ने स्वीकार किया कि अब तक विवि के नए कैंपस में लेबोरेटरी नहीं है. ऐसे में विद्यार्थी बिना प्रैक्टिकल के ही पोस्ट ग्रेजुएट हो रहे हैं. जल्द ही लेबोरेट्री निर्माण और लाइब्रेरी को 12-बी स्तर का बनवाने के लिए फंड आवंटन का प्रयास करेंगे.

अधिकारियों व प्राचार्यों के साथ की बैठक

प्रेस कांफ्रेंस से पहले कुलपति ने विवि के अधिकारियों और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ अलग-अलग बैठक की और विवि के विकास में सहयोग मांगा.

Also Read: बोकारो : दवा व्यवसायी के बंद घर से पांच लाख की संपत्ति चोरी

Next Article

Exit mobile version