समर सिंह का नया गाना ‘कोको कोला ए सइयां’ रिलीज, कांवड़ लेकर महादेव की नगरी जाते दिखें एक्टर

समर सिंह का नया गाना 'कोको कोला ए सइयां' रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में समर को कांवड़ लेकर भोलेनाथ की नगरी जाते दिखाई दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 2:41 PM

Coca Cola Ae Saiyan | कोका कोला ए सइयां | #Samar Singh | #Komal Singh | New Bolbam Song 2022

भोजपुरी इंडस्ट्री में इन-दिनों बोलबम सॉन्ग का जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. हर दिन एक से एक सुपरहिट फिल्में रिलीज हो रही है. बीते दिनों सिंगर समर सिंह का गाना ‘दुधवा के गगरी’ रिलीज हुआ था. आज उन्ही का एक और गाना ‘कोको कोला ए सइयां’ रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाने में एक्टर कह रहे हैं, अब देवघर नगरिया में झूम उठेंगे कावरिया , लगेगा प्यास तो कोका कोला देगा साथ, तो उठाओ दोनों हाथ और बोलो “हर हर महादेव”. गाने को दिलीप मौर्य ने बड़े ही खूबसूरती से एडिट किया है. वहीं इसे इकबाल खान ने डायरेक्ट किया है.

These days a tremendous craze of Bolbum Song can be seen in the Bhojpuri industry. One by one superhit films are being released every day. Recently, singer Samar Singh’s song ‘Dudhwa Ke Gagri’ was released. Today another song of him ‘Coco Cola Ae Saiyan’ has been released. The song is getting tremendous views. This song has been released from the official YouTube channel of Saregama Hum Bhojpuri. In the song, the actors are saying, now in Deoghar Nagariya, you will jump to Kawariya, you will feel thirsty with Coca-Cola, then raise both your hands and say “Har Har Mahadev”. The song has been beautifully edited by Dilip Maurya. At the same time it has been directed by Iqbal Khan.

Next Article

Exit mobile version