19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने शहीद कुंदन ओझा के परिजनों से की बात, सांत्वना दी

Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज/मिर्जाचौकी (नवीन कुमार) : 17 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में शहीद हुए साहिबगंज के लाल कुंदन कुमार ओझा के परिजनों से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने फोन पर बात की. फोन पर बात करते हुए शहीद के परिजनों को बॉलीवुड अभिनेता ने सांत्वना दी है.

Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज/मिर्जाचौकी (नवीन कुमार) : 17 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में शहीद हुए साहिबगंज के लाल कुंदन कुमार ओझा के परिजनों से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने फोन पर बात की. फोन पर बात करते हुए शहीद के परिजनों को बॉलीवुड अभिनेता ने सांत्वना दी है.

जिले के सदर प्रखंड हाजीपुर स्थित पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव निवासी शहीद जवान कुंदन कुमार ओझा की मां भवानी देवी और पत्नी नेहा देवी से फोन पर बॉलीवुड अभिनेता ने बात की. इस दौरान शहीद जवान की मां से बात करते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि आपके बेटे ने देश के लिए इतिहास रचा है. हमलोग उनकी कमी को तो पूरा नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनकी यादों को हमेशा संजोये रख सकते हैं. गलवान घाटी में हमारे जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

Also Read: सारंडा जंगल से खत्म हो रहे वन्य जीव और वनस्पतियों की कई प्रजातियां

इधर, झारखंड सरकार द्वारा 14 अगस्त को साहिबगंज उपायुक्त के माध्यम से शहीद कुंदन ओझा के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी. बता दें कि शहीद कुंदन ओझा 17 दिन पहले ही एक पुत्री के पिता बने थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर थी. ना तो पिता अपनी पुत्री को देख पाये और ना ही पुत्री अपने पिता को.

शहीद कुंदन अपने घर में सबसे होनहार थे. बताया गया कि कुंदन सभी के साथ घुल- मिलकर रहते थे. कुंदन अपने परिवार वालों से बातचीत में कहा करते थे कि हम जल्द अपने पुत्री को देखने घर आयेंगे, लेकिन किसको पता था कि कुंदन जब आयेंगे, तो तिरंगे में लिपटे हुए आयेंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें