फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के निधन से खगड़िया स्थित ननिहाल, पूर्णिया स्थित पैतृक गांव समेत कोसी-पूर्व बिहार में शोक की लहर
जाने-माने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. उनके निधन की खबर सुन खगड़िया के चौथम स्थित उनके ननिहाल व पूर्णिया स्थित पैतृक गांव समेत पूरे कोशी एवं सीमांचल में शोक की लहर दौड़ गयी है. 34 वर्षीय सुशांत का पैतृक घर पूर्णिया जिले के बड़हराकोठी प्रखंड अंतर्गत मल्डीहा गांव है.
पूर्णिया/खगड़िया : जाने-माने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. उनके निधन की खबर सुन खगड़िया के चौथम स्थित उनके ननिहाल व पूर्णिया स्थित पैतृक गांव समेत पूरे कोशी एवं सीमांचल में शोक की लहर दौड़ गयी है. 34 वर्षीय सुशांत का पैतृक घर पूर्णिया जिले के बड़हराकोठी प्रखंड अंतर्गत मल्डीहा गांव है.
पहली नजर में किसी को नहीं हुआ विश्वास
सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह उर्फ बबलू सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा से विधायक हैं. जबकि, उनकी भाभी नूतन सिंह विधान पार्षद हैं. खगड़िया के चौथम के बौरने गांव स्थित ननिहाल में उनके मामा विरेंद्र प्रसाद सिंह रहते हैं. सुशांत सिंह के मौत की खबर मीडिया के माध्यम से मिलते ही लोग स्तब्ध रह गये. पहली नजर में किसी को विश्वास नहीं हुआ. सुशांत सिंह के नजदीकी रिश्तेदार एवं बिहार विकास मोर्चा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह कहते हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत ऐसा कर सकते हैं.
मई 2019 में आये थे पूर्णिया और खगड़िया
एक साल पहले मई 2019 में पूर्णिया अपने गांव मल्डीहा आये थे. उस दौरान वो चौथम भी गये. वहां के देवी मंडप में उन्होंने अपना मुंडन कराया था. ननिहाल जाने के लिए कोसी नाव से पार करना पड़ता है. वो नाव से गये थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी मां ने उनके लिए मन्नत मानी थी, अब मां तो नहीं है पर वह खुद मन्नत उतारने आये हैं.
पैतृक गांव व ननिहाल में शोक की लहर
इस दौरान वह अपने घर-गांव के लोगों के साथ जिस तरीके से मिले थे. किसी को यह नहीं लगा कि वो किसी बड़े स्टार से मिल रहे हैं. घटना के बाद से चौथम और मल्डीहा गांव में अफरातफरी मची हुई है. लोग सच जानने के लिए एक दूसरे को कॉल कर रहे हैं और निगाहें टीवी स्क्रीन पर टिकी हुई है. किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि पल भर में यह क्या हो गया. सुशांत के माता-पिता पटना के राजीव नगर में रहते हैं. पैतृक गांव में उनके चाचा पन्ना सिंह और अन्य रिश्तेदार रहते हैं.
Also Read: जानिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पटना कनेक्शन, स्कूल के शिक्षकों ने कही ये बात