UP Election 2022: अमिताभ के लिए कानपुर की सड़कों पर उतरी अमीषा पटेल, ‘कहो ना प्यार है’ का गाना भी गाया
तीसरे चरण में कानपुर नगर की आर्यनगर सीट पर भी वोटिंग होनी है. इसको लेकर तमाम दलों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार करते दिखे. वहीं, सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल प्रचार करने पहुंची.
UP Election Ameesha Patel Campaign: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान है. इसके लिए 18 फरवरी की शाम 5 बजे प्रचार थम गया.
तीसरे चरण में कानपुर नगर की आर्यनगर सीट पर भी वोटिंग होनी है. इसको लेकर तमाम दलों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार करते दिखे.
इसी बीच आर्यनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने चुनाव प्रचार किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल पहली ऐसी बॉलीवुड सेलेब हैं, जिन्होंने यूपी चुनाव में उतरे किसी पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार किया है.
अमीषा पटेल गुरुवार को कानपुर पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने आर्यनगर से सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी के लिए रोडशो किया.
अमीषा पटेल ने लोगों का अभिवादन किया और सपा प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की. वहीं, अपने सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ का गीत भी गुनगुनाकर मतदाताओं को साधने की कोशिश की.
रोड शो के दौरान अमीषा पटेल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में युवा मोबाइल में अमीषा पटेल की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने में जुटे रहे.
जनसभा में अमीषा पटेल ने बताया कि उनका अमिताभ बाजपेयी से पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. अमिताभ बाजपेयी लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्हें चुनाव में जनता जरूर समर्थन दे.