लाइव अपडेट
ये था असली नाम
अभिनेत्री कुमकुम ने 100 से अधिक फिल्मों और ''कभी आर, कभी पार'' तथा ''मेरे महबूब कयामत होगी'' जैसे लोकप्रिय गीतों में अभिनय किया. कुमकुम का असली नाम जैबुन्निसा था.
मजगांव कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा
अभिनेत्री कुमकुम की ननद शहनाज ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बढ़ती उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते बांद्रा स्थित आवास पर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे उनका निधन हो गया. शहनाज ने कहा, ''उनको मजगांव कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.''
इन फेमस गानों में आ चुकी हैं नजर
अभिनेत्री कई चर्चित गानों में नजर आ चुकी हैं. वह सीआईडी के गाने 'ये है मुंबई है मेरी जान', मधुबन में राधिका नाचे रे (कोहिनूर) और मेरे महबूब कयामत होगी (मिस्टर एक्स इन बॉम्बे) में नजर आ चुकी हैं. अभिनेत्री 'मेम साहब' शम्मी कपूर के आपोजिट नजर आई थीं. वह कोहिनूर में दिलीप कुमार के आपोजिट नजर आई थीं.
गुरुदत्त ने दिया था पहला ब्रेक
गुरुदत्त ने साल 1954 में फिल्म 'आर पार' में कुमकुम को पहला ब्रेक दिया था. इस फिल्म में वह 'कभी आर कभी पार' गाने में दिखी थीं. वह गुरुदत्त की साल 1957 में रिलीज हुई एक और फिल्म 'प्यासा' में भी एक छोटे से रोल में नजर आई थीं.
नासिर ने की यादें साझा
नासिर ने जॉनी वॉकर और कुमकुम की फोटो शेयर करते हुए लिखा,' फिल्म अभिनेत्री कुमकुम मौसी का निधन, वह 86 वर्ष की थीं. उन्होंने कई फिल्में कीं; गीत और नृत्य जहां पर चित्रित किया गया था. पिताजी के आपोजिट उन्होंने कई फिल्में कीं.'
Tweet
इन चर्चित फिल्म का हिस्सा रही थीं कुमकुम
कुमकुम ने अपने बॉलीवुड करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें मदर इंडिया (1957), सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर (1960), मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), उजाला, नया दौर और एक सपेरा एक लुटेरा जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
बिहार की रहनेवाली थीं कुमकुम
बता दें कि कुमकुम बिहार की रहनेवाली थी. उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो' और 'लागी नाहीं छूटे रामा' में काम किया है. 'गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो' उनकी चर्चित भोजपुरी फिल्म थी. उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहचान बनायी.... उनके पैतृक गांव हुसैनाबाद में दूर के रिश्तेदार अब भी रहते हैं...
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने लिखा,' एक खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री .. जिन्होंने कई सुपर हिट फिल्में कीं, जिन्होंने बेहतरीन गाने दिए .. आज निधन हो गया .. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, मेरी हार्दिक संवेदना और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें ...RIP.'
एक और रत्न खो दिया
अभिनेत्री कुमकुम निधन पर मशहूर अभिनेता जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट कर लिखा है,' हमनें एक और रत्न खो दिया. मैं बचपन से उन्हें जानता था. वह हमारे लिए एक परिवार की तरह थीं. एक शानदार इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी."
Tweet