17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV Updates : सलमान की बहनें अर्पिता खान और अलवीरा अग्निहोत्री कोविड पॉजिटिव, एक्टर ने किया कंफर्म

Bollywood & TV LIVE Updates: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मदर्स डे की बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में वो खास तरीक से फैंस को मदर्स डे विश कर रहे है. निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के भाई जतिन का कुछ समय पहले निधन हो गया था. जिसके बाद उनके खुश रहने पर ट्रोलर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे थे. जिसपर निक्की ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. अब उनके सपोर्ट में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी आ गई है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

अर्पिता खान और अलवीरा अग्निहोत्री कोविड पॉजिटिव

सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कंफर्म किया कि उनकी दोनों बहनें अर्पिता खान और अलवीरा अग्निहोत्री कोरोना से संक्रमित हो गई हैं.

संकेत भोसले के नाम सुगंधा का रोमांटिक पोस्ट

कुछ दिन पहले ही सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले संग शादी रचाई हैं. जिसके बाद से ही वो खबरों में बनी हुई है. शादी के बाद सुगंधा ने बेहद खास तरीके से संकेत का आज बर्थडे मनाया. सुगंधा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे संकेत. जब तक मैं आपसे नहीं मिली थी तब तक मुझे नहीं पता था कि सोलमेट क्या होता है. आप जो हैं वो होने के लिए और जो भी आप करते हैं उसके लिए थैंक्यू. आप मेरे दोस्त, साथी और कंफर्टर हो. हैप्पी बर्थडे हबी.

राधे का 'जूम जूम' गाना हुआ रिलीज

सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का चौथा गाना 'जूम जूम' रिलीज हो गया है.

धर्मेंद्र ने लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दी

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अपने लेटेस्ट वीडियो में लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दे रहे है. वीडियो में वो कहते है, दोस्तों, कोरोना ने तो दुनियाभर की नाक में दम कर रखा है. मैं तो एक दिन पहले ही लॉकडाउन से यहां आ गया था अपने फार्म हाउस पर. रोज खबरें सुनता रहता हूं दुख होता है. मैं दुआ करता हूं ये बीमारी जल्दी खत्म हो जाए. आप सब अपना ख्याल रखना. जैसे-जैसे हिदायत मिल रही हैं आपको उसे अमल करना है और मेरी दुआ है कि कोरोना आपको छूकर भी न जाए. सब ठीक रहें, खुश रहें. लव यू ऑल.

सोनू सूद के इस वीडियो को देखकर फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मदर्स डे की रात अपनी मां को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए. वीडियो में उनकी मां की तसवीर और उनके हाथ से लिखी पुराने नोट्स नजर आ रहे है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा के दो रिश्तेदारों की मौत

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा के दो रिश्तेदारों की कोरोना से मौत हो गई. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए खराब स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे को जिम्मेदार ठहराया है. उनका मानना है कि उन्होंने अपने कजिन को कोरोना वायरस की वजह से नहीं बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते खोया है.

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद के लिए दिल्ली के एक गुरुद्वारा में चल रहे कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपए दिए है. यहां कोरोना के मरीजों के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुफ्त होगी.

रश्मि देसाई ने कही ये बात

रश्मि देसाई ने विरल भियानी के पोस्ट पर लिखा, 'ये उसके भाई का सपना था कि वो खतरों के खिलाड़ी 11 जीते, लेकिन ये बात हर कोई नहीं सिर्फ निक्की के करीबी जानते हैं. लोगों को निक्की को सपोर्ट करना चाहिए लेकिन वो ज्ञान दे रहे हैं. सच्चाई तो ये है कि अगर मौका मिले तो वो अपने पड़ोसियों की भी मदद नहीं करेंगे और मदद की तो बात पूछो ही मत.'

मदर्स डे पर अमिताभ बच्चन का ये वीडियो

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'आजकल सबकुछ टेक्नोलॉजी द्वारा बस यूं चुटकियों में हल हो जाता है. लेकिन एक टेक्नोलॉजी ऐसी है, जो हमारे पास तब से मौजूद है, जब सृष्टि का निर्माण हुआ था. यह टेक्नोलॉजी आज भी वर्ल्ड की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी है, और इस टेक्नोलॉजी का नाम है मां.'

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें