19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV Updates : Indian Idol season 12 के 50 एपिसोड हुए पूरे, Dance Deewane 3 के सेट पर हुई माधुरी दीक्षित की वापसी

Bollywood & TV LIVE Updates: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी कि वो खामोशी के साथ चैरिटी करने में विश्वास रखते हैं. ब्लॉग में उन्होंने अपने जरिए किए हुए योगदान की लिस्ट भी शेयर कर दी. ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती दिख रही है कि सोनू सूद (Sonu Sood) या सलमान खान (Salman Khan) को प्रधानमंत्री बना देना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

Dance Deewane 3 के सेट पर हुई माधुरी दीक्षित की वापसी

बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित नेने, जो डांस रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 पर वापसी कर ली हैं. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की और कहा कि वह सेट पर वापस आ गई है.

Indian Idol season 12 के 50 एपिसोड हुए पूरे, टीम ने ऐसे किया सेलिब्रेट

लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 हमेशा देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा के साथ आया है। आगामी सप्ताहांत के एपिसोड में इंडियन आइडल 12 की टीम और सभी प्रतियोगी ईद का त्योहार मनाएंगे।

दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हुए Mohan Joshi

प्रख्यात हिंदी और मराठी अभिनेता मोहन जोशी (Mohan Joshi) दोनों डोज लेने के बावजूद कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. अभिनेता पिछले कई दिनों से गोवा में एक लोकप्रिय मराठी सीरियल 'अगाबाई सनबाई' की शूटिंग में व्यस्त थे. एबीपी न्यूज के अनुसार, मोहन जोशी को गोवा के एक होटल में रखा गया है. इतना ही नहीं इस होटल में उनके कुछ क्रू मेंबर्स भी मौजूद हैं.

नरगिस फाखरी का ये वीडियो वायरल

एक्‍ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उनके बॉयफ्रेंड शेफ जस्ट‍िन सैंटॉस उनके लिए स्पेशल डिश बनाते हुए दिख रहे है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'जब उसे खाना बनाना अच्छा लगता है और आपको खाना खाना'.

शाहिद कपूर का ये खास पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तसवीर शेयर की हैं. तसवीर शेयर कर वो लिखते है, नाजिम हिकमत, एक बार महान तुर्किश कवि अपने दोस्त अबिदिन दिनों से हैप्पीनेस की पेंटिंग बनाने के लिए कहते हैं. वे इसमें पूरे परिवार की एक पेंटिंग बना देते हैं, जो कि एक टपकती हुई छत के नीचे, टूटे हुए पलंग में सो रहा है, फिर भी सबके चेहरे में एक खुशी और संतुष्टि साफ देखी जा सकती हैं, खुशी, मुसीबतों का न होना नहीं है, बल्कि मुसीबतों को स्वीकारते हुए आगे बढ़ने का नाम भी है.

अर्जुन कपूर को इंडस्ट्री में हुए नौ साल पूरे

अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना कपूर को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखा है. वो लिखते है, ‘कल मदर्स डे था. मैं इससे हर तरह से नफरत करता हूं. कल मुझे अभिनेता के रूप में नौ साल हो जाएंगे लेकिन मैं अभी भी मां आपके बिना खोया हुआ सा हूं. बस इस तस्वीर के साथ मैं उम्मीद करता हूं आप मुझे देखने के साथ मुस्कुरा रही हैं और मेरी पीठ सहला रही हैं.‘

रवि दुबे को हुआ कोरोना

टीवी एक्टर रवि दुबे कोरोना पॉजिटिव हो गए है और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दिया. 'मुझे अभी अपनी रिपोर्ट मिली और यह पॉजिटिव है. मैं सभी को सजेस्ट करना चाहूंगा, कि पिछले कुछ दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है वह अपना टेस्ट जरूर करवा ले और अपना खयाल रखें. अपनी हेल्थ पर नजर बनाए रखें. अगर कोरोना के लक्षण नजर आएं तो अपना टेस्ट कराएं.'

राखी सावंत इस शख्स को बनाना चाहती है प्रधानमंत्री

कोरोना महामारी में सलमान खान और सोनू सूद लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे है. उनके काम की तारीफ हर कोई कर रहा है. राखी एक वीडियो में कहती है, "देश चलाना के मतलब क्या होता है. सिर्फ बातें करना नहीं होता है. पावर है आपके हाथ में. कहीं से भी ऑक्सीजन मंगा सकते हो. मैं तो कहती हूं कि सलमान खान और सोनू सूद को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए. मंत्री तो सिर्फ अपने आप को सेफ करके बैठे हैं. डिबेट पर डिबेट कर रहे हैं. हमें तुम्हारा डिबेट नहीं चाहिए. हमें तुम्हारा भाषण नहीं चाहिए. हमें वैक्सीन चाहिए, हमें बेड चाहिए और हमें ऑक्सीजन चाहिए, काम करो."

अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, हां, मैं चैरिटी करता हूं, लेकिन कभी इस बारे में बात करना ठीक नहीं समझा. यह शर्मिंदा करने वाला है. ऐसे पेशे में होने के बावजूद सार्वजनिक रूप से मौजूद रहने में झिझक होती है. पर हर रोज़ गालियों और अपमानजनक कमेंट्स का दवाब रहता है. हालांकि, मेरे या मेरे परिवार के लिए यह मायने नहीं रखता. हम यह सब काफ़ी पहले से देखते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें