15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV Updates : आदिपुरुष के मेकर्स हैदराबाद में करेंगे आगे की शूटिंग, शिल्पा का पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में

Bollywood & TV LIVE Updates: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की मां की तबीयत बीते दिन खराब हो जाने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अब इस पर सिंगर ने एक पोस्ट लिखा है. टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे की तबीयत इन दिनों खराब है और वो आईसीयू में एडमिट है. उनकी पत्नी शुभी आहूजा ने उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है. वहीं, एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

आदिपुरुष के मेकर्स करेंगे हैदराबाद में आगे की शूटिंग

आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने निर्माताओं के साथ मिलकर शूटिंग लोकेशन को मुंबई की जगह हैदराबाद में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. ओम राउत ने हैदराबाद में लोकेशन तलाश ली है, जहां सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए शूटिंग पूरी की जा सकती है.

Aditya Chopra करेंगे लॉकडाउन के मारे मजदूरों की मदद

आदित्य चोपड़ा ने यश चोपड़ा साथी योजना (Yash Chopra Saathi Initiative) शुरू की है. इसके तहत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके तहत एक महीने के लिए महिलाओं, सीनियर सिटीजन को 5000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही 4 लोगों के हिसाब से परिवारों को महीने भर का राशन भी दिया जाएगा.

शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है. इस बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पिछले 10 दिन हमारे लिए एक परिवार के रूप में कठिन रहे हैं. मेरे सास- ससुर कोविड -19 संक्रमित हो गए, उसके बाद बेटी समीशा, बेटा वियान, मेरी मां, और अंत में राज भी. वे सभी आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार घर पर अपने कमरे में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर की सलाह पर चल रहे हैं.

सितारवादक प्रतीक चौधरी का कोरोना से निधन

सितार वादक पंडित देबू चौधरी के हाल ही में निधन हो गया था. अब उनके निधन के 6 दिन बाद ही उनके बेटे और सितारवादक प्रतीक चौधरी का कोरोना से निधन हो गया. उनकी मौत की खबर जानने के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.

कोविड-19 के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'हमारा देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहा है और हमारी स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली कड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है. यह मेरा दिल तोड़ रहा है कि हमारे लोग जूझ रहे हैं. इसलिए, मैंने और अनुष्‍का शर्मा ने केटो के साथ इन दिस टुगेदर अभियान की शुरूआत की है, जिससे कोविड-19 राहत के लिए फंड इकट्ठा कर सकें. हम एकजुट होकर इस संकट से उबर सकते हैं. कृपया आगे आकर भारत और भारतीयों की मदद करें. इस कड़े समय में आपका योगदान जिंदगी बचाने के काम आ सकता है. प्रभाव बनाने के लिए आप मेरी बायो में देख सकते हैं. मास्‍क पहने, घर पर रहे, सुरक्षित रहे.'

संगीतकार वनराज भाटिया का निधन

फेमस संगीत निर्देशक वनराज भाटिया का मुंबई में आज निधन हो गया है. उनकी उम्र 93 साल थी. कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे. बता दें कि उन्होंने कई फिल्मों में शानदार म्यूजिक दिया था. ‘तमस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. वहीं, भारत सरकार ने उन्हें 2012 में पद्मश्री पुरस्कार दिया था.

अनुपम खेर को मिला ये अवॉर्ड

अनुपम खेर को न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म हैप्पी बर्थडे के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है. इस जीत की खुशी में एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, बहुत खुशी के साथ बता रहूं कि मुझे न्यू यॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टविल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही ये भी खुशी है कि हैप्पी बर्थडे को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म की पूरी टीम को शुक्रिया स्पेशयली आहना कुमरा तुम्हें भी. जय हो.

श्रुति हासन की ये तसवीर वायरल

श्रुति हसन अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इसमें वो शांतुन के साथ दिख रही है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा है, 'बेस्ट लॉकडाउन बडी, मैं आभारी हूं.' दोनों की ये क्यूट फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Bollywood & Tv Updates : आदिपुरुष के मेकर्स हैदराबाद में  करेंगे  आगे की शूटिंग, शिल्पा का पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में
Bollywood & tv updates : आदिपुरुष के मेकर्स हैदराबाद में करेंगे आगे की शूटिंग, शिल्पा का पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में 1

अरिजीत सिंह ने लोगों से की ये खास अपील

अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा, 'इस वक्त जो लोग मेरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं उनसे मेरा निवेदन है कि प्लीज चीजों को ज्यादा ना करें सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने अरिजीत सिंह नाम देख लिया. जब तक हम हर इंसान की इज्जत नहीं करना सीखेंगे, तब तक हम इस आपदा से नहीं निकल पाएंगे. मैं उन लोगों का आभारी हूं जो मुझ तक पहुंचे और मदद की लेकिन प्लीज याद रखें कि हम सभी इंसान हैं और हर इंसान ही हमारी प्राथमिकता है.'

अनिरुद्ध दवे का हेल्थ अपडेट

शुभी आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘तुम ही सुर, तुम ही संगीत, तुम ही साथी, तुम ही मीत, तुम से ही मेरा जहां सजता है, अनिरुद्ध. साथ दो अनिरुद्ध, हम जीत जाएंगे. अनिश्क बुला रहा है. घर बुला रहा है. अभी लंबा सफर है. अनिरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है. हमें आपकी दुआओं की जरूरत है.‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें