लाइव अपडेट
करीना कपूर ने दिखाया छोटे बेटे का चेहरा
करीना कपूर ने आज मदर्स डे पर अपने छोटे बेटे का चेहरा दिखाया हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की हैं. तसवीर के कैप्शन में वो लिखती है, 'आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है, और ये दोनों मुझे आशा देते हैं…'.एक बेहतर कल के लिए उम्मीद आप सभी को सुंदर मातृ दिवस की शुभकामनाएं.' सशक्त माताएं हैं...विश्वास रखो…
अनीता हसनंदानी का ये वीडियो वायरल
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अनीता अपने बेटे के साथ खेलती हुई दिख रही है. तभी उनके सामने एक ‘डायनासोर’ का बच्चा नजर आता है. दरअसल, ये डायनासोर और कोई नहीं उनका पेट डॉगी होता है, जिसे रोहित ने वीएफएक्स के जरिए डायनासोर बनाया है.
मदर्स डे पर नीतू कपूर को रिद्धिमा ने विश किया
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी मां को मदर्स डे विश किया हैं. उन्होंने एक प्यारी सी तसवीर पोस्ट कर लिखा, 'मैं एक मजबूत महिला हूं क्योंकि एक मजबूत महिला ने मुझे पाला. मदर्स डे की शुभकामनाएं मेरी आयरन लेडी. मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं.'
टीवी एक्टर सूरज थापर आईसीयू में एडमिट
टीवी एक्टर सूरज थापर आईसीयू में भर्ती है, लेकिन अभी तक ये नहीं मालूम कि उन्हें कोरोना हुआ है या नहीं. इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा से शूटिंग के बाद जब वो मुंबई पहुंचे तो उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया.
आयरा खान को 19 साल में हुई थी ये समस्या
आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कहती दिख रही है कि मुझे 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क की समस्या हुई और आज मैं 23 की हो गई हूं. मैं अभी भी वहां से बहुत दूर हूं, जहां मुझे होना चाहिए. मैं जिम में रोती थी इसलिए नहीं कि मैं फैट महसूस करती थी, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं हिल भी नहीं पाती थी. मुझे यह काफी परेशान करता था.
निक्की तंबोली ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'कुछ बेवकूफ लोग मेरी फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं कि मेरे भाई का निधन अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है, क्या आपको शर्म नहीं आ रही है कि आप आनंद ले रही हैं. लेकिन, मैं इन बेवकूफों को बता दूं कि मेरा भी जीवन है, मैं भी खुश रहने की हकदार हूं. अगर अपने लिए नहीं, तो अपने भाई के लिए, क्योंकि उसे मेरा खुश रहना पसंद है. ये लोग जिनके पास कोई काम नहीं है, केवल कमेंट करते हैं और निगेटिविटी फैलाते हैं. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप अपने सपनों को पूरा करें और इससे आपके माता-पिता और आपके करीबी खुश होंगे.' बता दें कि फिलहाल निक्की शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं.
![Bollywood & Tv Updates : करीना कपूर ने दिखाया छोटे बेटे का चेहरा, एक्टर सूरज थापर Icu में एडमिट](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-05/e9b7c00a-42ca-4652-94b9-22ba643104ae/nt.jpg)