22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates : लोगों की मदद के लिए आगे आईं रिया चक्रवर्ती, Selena Gomez के गाने पर शहनाज गिल का डांस वायरल

Bollywood and Tv LIVE Updates : कोरोना वायरस से अबतक कई जानें गई है. इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, दिग्गज एक्टर और प्रोड्यूसर ललित बहल (Lalit Behl) का कोरोना से निधन हो गया. उनके बेटे बेटे निर्देशक कानु बहल ने ये जानकारी दी. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने कोरोना संकट से गुजर रहे लोगों की मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया हैं. रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों को एक- दूसरे की हेल्प करने के लिए कहा है. साथ ही बताया है कि वो अपनी क्षमता के मुताबिक मदद की हर संभव कोशिश करेगी. उनका ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

लाइव अपडेट

अजय देवगन ने फिल्म के लिए आदित्य चोपड़ा को कहा ना

अजय देवगन ने यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म में काम करने से मना कर दिया हैं. दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा की सुपरहीरो फिल्म में अजय काम करने के लिए तैयार थे, लेकिन उनके पास इस वक्त डेट्स नहीं है. जिसके कारण अजय ने इस फिल्म के लिए इंकार कर दिया है. बता दें कि फिल्म का 180 करोड़ और इसमें अजय का किरदार एक विलेन का था.

जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन के बारे में किया एक दिलचस्प खुलासा!

शो इंडियन आइडल 12 में बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस जया प्रदा आने वाली हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई सारी मजेदार बातें सबके साथ शेयर की. इस दौरान फिल्म 'शराबी' के गाने 'दे दे प्यार दे' की शूटिंग के बारे में बताते हुए जया प्रदा ने कहा, "यह मस्ती भरा गाना बप्पी दा ने गाया था, और इस गाने से जुड़ा अमिताभ जी का एक खास किस्सा है." उन्होंने बताया, "इस गाने में काफी एक्टिंग करने की जरूरत थी, लेकिन पहले के शूटिंग सीक्वेंस के कारण अमित जी का हाथ पटाखों से जल गया था. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने एक हाथ पर पट्टी बांधकर उसे अपनी जेब में रखा था और परफॉर्म करते समय दूसरे हाथ का इस्तेमाल किया था.

शहनाज गिल का डांस वीडियो वायरल

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया डांस वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में शहनाज सिंगर सेलेना गोमेज़ के सॉन्ग Look At Her Now पर जबरदस्त डांस करते हुए दिख रही है. ब्लैक शार्ट टॉप और ब्लू जींस में वो बहुत खूबसूरत दिख रही है. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनके डांस मूव्स की तारीफ कर रहे है.

जाह्नवी कपूर का ब्राइडल फोटोशूट

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं. दरअसल ये एक मैगज़ीन के लिए एक्ट्रेस ने फोटोशूट करवाया है. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, ‘मुझे पता है इस मुश्किल खड़ी में देश जिस स्थिति से गुजर रहा है, संवेदनशील होना सबसे जरूरी है और मैं इसे अनदेखा नहीं कर सकती. यह कवर और इससे जुड़ा पोस्ट कुछ समय पहले किया गया कमिटमेंट है, जो कि लॉकडाउन से पहले शूट किया गया था. जितना संभव था हमने सुरक्षा और एहतियातों का ख्याल रखा. मुझे उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित और मजबूत होंगे. हमेशा प्यार.‘

कोरोना को भगाने के लिए अदा शर्मा ने उठाई तलवार, चर्चा में एक्ट्रेस का नया फोटोशूट

सोनू सूद ने दी कोरोना को मात

एक्टर सोनू सूद के फैंस के लिए गुड न्यूज हैं. उन्होंने कोरोना को मात दे दी है और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये बात उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. जिसके बाद कंगना रनौत ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. कंगना लिखती हैं, 'सोनू जी आपने कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज ले लिया था, ऐसे में आप जल्दी ही कोरोना को मात दे सकें. शायद आप भारत की बनी वैक्सीन और उसके इफेक्ट्स की तारीफ करना चाहते हो, और साथ ही लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहें.'

Flashback : जब राजकुमार ने एक पार्टी में अमिताभ बच्चन का उड़ाया था मजाक, जानें पूरा किस्सा

लोगों की मदद के लिए आगे आईं रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती कोरोना महामारी से परेशान लोगों की मदद के लिए अपने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा. रिया लिखती हैं, 'बुरा समय लोगों को जोड़ता है, जिनकी सहायता कर सकते हैं, उनकी जरूर करें. मदद चाहे छोटी हो या बड़ी, मदद, मदद होती है. अगर मैं आपकी किसी तरह सहायता कर सकती हूं तो आप मुझे डायरेक्ट मैसेज भी भेज सकते है, मैं पूरी कोशिश करूंगी. सभी अपना ध्यान रखें. प्यार और ताकत’.

Bollywood & Tv Live Updates : लोगों की मदद के लिए आगे आईं रिया चक्रवर्ती, Selena Gomez के गाने पर शहनाज गिल का डांस वायरल
Bollywood & tv live updates : लोगों की मदद के लिए आगे आईं रिया चक्रवर्ती, selena gomez के गाने पर शहनाज गिल का डांस वायरल 1

एक्टर और प्रोड्यूसर ललित बहल का निधन

एक्टर और प्रोड्यूसर ललित बहल के निधन की जानकारी उनके बेटे और निर्देशक कानु बहल ने दी. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कनु ने कहा कि ‘दोपहर में उनका निधन हो गया. उन्हें हृदय संबंधी दिक्कतें थीं और फिर कोविड ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं. उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था जो गंभीर था. उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं ने इसे और मुश्किल कर दिया.‘ बता दें कि ललित की उम्र 71 साल थीं और उन्होंने ‘तितली’ और ‘मुक्ति भवन’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

राधाकृष्ण, तेरी लाडली मैं, मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 सहित ये शो हो रहे ऑफ-एयर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें