profilePicture

Bollywood & TV Updates : ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ का नया प्रोमो रिलीज, ‘सुपर डांसर 4’ में अब नहीं दिखेंगी मलाइका अरोड़ा

Bollywood & TV LIVE Updates : बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अली ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट तसवीर शेयर की हैं, जिसमें एक हाथ दिख रहा है और उसमें मेंहदी लगा हुआ है. तसवीर देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं दोनों ने शादी तो नहीं कर ली. वहीं, राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) की पत्नी वंदना सजनानी (Vandana Sajnani) ने खुलासा किया कि उनके पास कोई काम नहीं था और इस वजह से उनकी अब तक की जितनी भी सेविंग्स थी, उसका उन्होंने परिवार के ट्रीटमेंट के लिए सारा इस्तेमाल कर लिया है. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 10:07 PM
an image

मुख्य बातें

Bollywood & TV LIVE Updates : बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अली ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट तसवीर शेयर की हैं, जिसमें एक हाथ दिख रहा है और उसमें मेंहदी लगा हुआ है. तसवीर देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं दोनों ने शादी तो नहीं कर ली. वहीं, राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) की पत्नी वंदना सजनानी (Vandana Sajnani) ने खुलासा किया कि उनके पास कोई काम नहीं था और इस वजह से उनकी अब तक की जितनी भी सेविंग्स थी, उसका उन्होंने परिवार के ट्रीटमेंट के लिए सारा इस्तेमाल कर लिया है. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

'द फैमिली मैन 2' का नया प्रोमो रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित शो 'द फैमिली मैन 2' का एक नया प्रोमो जारी कर दिया है. वीडियो में मनोज बाजपेयी उर्फ ​​श्रीकांत तिवारी डेस्क जॉब पर 'मिनिमम मैन' के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो पहले सीज़न में उनके लुक से अलग है.

'Pavitra Rishta 2.0' में नहीं होंगी ये एक्ट्रेस

पवित्र रिश्ता अपने डिजिटल वर्जन Pavitra Rishta 2.0 के साथ लौट रहा हैं. शो में अंकिता लोखंडे और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया था. सुशांत हमारे बीच नहीं हैं. वहीं फैंस शो की पुरानी स्टार कास्ट को देखने के लिए एक्साइटिड हैं. लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शो में एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी शो का हिस्सा नहीं होंगी. वो शो में सविता ताई के किरदार में दिखीं थी. उन्होंने वेबसाइट से बातचीत में कहा, नहीं, मैं शो नहीं कर रही हूं. कोविड के डर के कारण, मेरा परिवार मुझे घर से बाहर नहीं निकलने देता. मुझे डायबिटीज है. वास्तव में, मैं 77 दिनों के लिए मराठी बिग बॉस का हिस्सा थी और मुझे शो के हिंदी संस्करण का हिस्सा बनने के लिए भी 15 दिनों के लिए बुलाया गया था. ”

'सुपर डांसर 4' में जल्द लौट रहीं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आखिरकार अपने लोकप्रिय डांस रियलिटी शो, 'सुपर डांसर 4' में जज के रूप में लौट आयी हैं. उनकी जगह शो में फिलहाल मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं. 'सुपर डांसर 4' के एपिसोड की शूटिंग को लेकर उत्साहित शिल्पा ने कहा, "मैं 'सुपर डांसर 4' के सेट पर वापस आकर बहुत खुश हूं. ये बच्चे और पूरा क्रू, वे मेरा पूरा परिवार है और मैंने उन्हें मिस किया. मैं आखिरकार वापस आ गयी हूं और हम एक धमाका करने जा रहे हैं. जैसा कि मैंने हमेशा कहा है, मेरे लिए यहां होना और प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट को देखना मेरे लिए सम्मान की बात है." उनकी आनेवाली फ़िल्में 'निकम्मा' और 'हंगामा 2' में दिखाई देंगी.

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के तारीफ में कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में हैं. म्यूजिक अवॉर्ड में प्रियंका अपने सिंगर पति निक जोनस के साथ शिरकत की. अब उन्होंने निक के लिए स्पेशल पोस्ट भी लिखा है. वो लिखती है, 'पति प्रशंसा पोस्ट. मुझे आप पर गर्व है बेबी. आप जो कुछ भी करते हैं, उसके साथ आपकी काम करने की नीति, आपकी उत्कृष्टता की खोज आप हर दिन मुझे प्रेरित करते हैं. आज आपने धमाल मचा दिया. मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं.'

'शिवांगी जोशी का ये वीडियो आपने देखा क्या?

टीवी सीरियल ‘यह रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभा रही शिवांगी जोशी ने एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में वो तेरी नजरों ने दिल को किया….गाने पर वह लिपसिंग करती दिख रही है. उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है औऱ वो इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे है.

बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ रोमांस करना चाहती हैं सामंथा

साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनीइन दिनों ये वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को लेकर को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करना पसंद करेंगी.

नदी किनारे बैठी दिखीं भाग्यश्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं. इस तसवीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर वो कैप्शन में लिखती है, 'समय एक नदी की तरह है, आप एक ही पानी को दो बार नहीं छू सकते. जो बीत गया वो हमेशा के लिए चला गया. हर पल को पूरी तरह से जियो.' भाग्यश्री की ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

तेरा सूट’ गाने पर इस लड़के का डांस देख चौंक गए टोनी कक्कड़

सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पॉपुलर सॉन्ग 'तेरा सूट पर एक लड़का ब्रेक डांस करता दिख रहा है. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखते है, 'आज इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया.' बता दें, टोनी कक्कड़ के इस गाने में अली गोनी और जैस्मीन भसीन साथ नजर आए थे.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का ये वीडियो वायरल

कोरोना को मात देने के बाद अब हाल ही में पहली बार दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ मुम्बई में स्पॉट हुईं. इस दौरान उनकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दीपिका और रणवीर साथ में दिख रहे हैं.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ईशान खट्टर के पिता का परिवार

एक इंटरव्यू में राजेश खट्टर की पत्नी वंदना सजनानी ने कहा कि काम बिल्कुल नहीं है और जितनी सेविंग्स थी लगभग वो सब अस्पतालों के खर्च में और इस दो साल के लॉकडाउन में चली गई. बता दें कि ईशान खट्टर, राजेश और नीलिमा अजीम के बेटे हैं.

अली फजल और ऋचा चड्ढा ने कर ली शादी?

अली फजल ने मेंहदी से लगा हुआ हाथ शेयर कर कैप्शन में लिखा, मोहब्बत डूडल मेहंदी के साथ.. '. हालांकि फोटो में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन यूजर्स ने इसे ऋचा चड्ढा का हाथ बता दिया. तसवीरें देखकर फैंस लगातार कमेंट कर दोनों की शादी के बारे में पूछ रहे है. बता दें कि बाद में एक्टर ने ये तसवीर अपने इंस्टा से डिलीट कर दिया.

Next Article

Exit mobile version