लाइव अपडेट
बिग बॉस फेम अर्शी खान कोरोना पॉजिटिव
बिग बॉस 14 की फेम अर्शी खान के कोरोना की चपेट में आ गई हैं. इस बात की जानकारी अर्शी खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अपने सोशल पोस्ट में अर्शी ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
सलमान खान की राधे की रिलीज डेट आई सामने
सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म राधे की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 13 मई 2021 को एक ही दिन सिनेमाघर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर कल यानी गुरुवार को रिलीज होगी.
Tweet
पाक रैपर के इस वीडियो से इंप्रेस हुईं आलिया भट्ट
पाकिस्तानी रैपर मुहम्मद शाह ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर एक रैप सॉन्ग बनाया है जिसमें उन्होंने आलिया के लिए अपनी फीलिंग शेयर की है. उन्होंने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं. खुद आलिया भी मुहम्मद शाह की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं हैं. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'बोहुत हार्ड', इसके साथ ही उन्होंने आग वाला इमोजी शेयर किया है.
हंसल मेहता सहित उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव
बीते एक महीने में कोरोना ने पूरे देश में तेजी से पैर पसार रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. इसी लिस्ट में अब डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) का नाम भी शामिल हो गया है. पूरे परिवार के बाद अब फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी खुद हंसल मेहता ने दी है.
Tweet
मुंबई पहुंचीं हिना खान
एक्ट्रेस हिना खान के पिता का निधन हो गया है. उनका निधन मुंबई में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ. पिता के मौत की खबर सुनते ही हिना खान कश्मीर से मुंबई के रवाना हुईं. उन्हें मंगलवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू और व्हाइट कलर के जंपसूट में नजर आईं. कोरोना को देखते हुए हिना ने पूरी सावधानी बरत रखी थी. वो चेहरे पर मास्क लगाए दिखीं. एयरपोर्ट से एक्ट्रेस की तसवीरें और वीडियोज सामने आए हैं.
प्राची देसाई ने चुप्पी तोड़ी
अजय देवगन ने बीते दिनों बोल बच्चन के 8 साल पूरे होने पर एक ट्वीट कर फिल्म की स्टारकास्ट को धन्यवाद दिया था. इस ट्वीट में प्राची देसाई का नाम नहीं था, जिसके बाद उन्होंने मेकर्स को ताना मारते हुए कहा था ट्वीट किया था, वो फिल्म के कई अहम कलाकारों को भूल गए हैं, जिनके नाम शामिल होने चाहिए थे. अब बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने जो ट्वीट किया था उसका मकसद किसी को टारगेट करना नहीं था. वो चाहती थीं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री सिर्फ बड़े कलाकारों को ही नहीं सभी कलाकारों को समान सम्मान दे. अब सोच में बदलाव लाने की जरूरत है.
दिग्गज अभिनेता किशोर नांदलस्कर का निधन
हिंदी और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता किशोर नांदलस्कर का निधन हो गया है. वो पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वे 81 साल के थे और उन्होंने कई सफल हिंदी फिल्मों में अहम भूमिका निभायी थी. मनोज बाजपेयी ने उनके निधन पर शोक जताया है. एबीपी न्यूज के अनुसार, पिछले हफ्ते उनका कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया था, जिसके बाद उन्हें ठाणे के कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. वे गोविंदा की फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में अपने सन्नाटा के किरदार के लिए फेमस थे.