19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV Updates: सिद्धार्थ शुक्ला ने क्यों फैंस से कहा – इसलिए आपको लगा मैं इग्नोर कर रहा हूं…

Bollywood & TV LIVE Updates : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने एक महीने पहले ही अपने पिता को खोया हैं. उनकी याद में हिना अक्सर उनकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. अब एक्ट्रेस ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता दिख रहे है. वहीं, 'पटियाला बेब्स' फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. पिछले कुछ दिनों से वो कोरोना पॉजिटिव होने के साथ-साथ गंभीर रूप से काफी बीमार थे. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सिद्धार्थ शुक्ला ने किया फैंस का धन्यवाद

सिद्धार्थ शुक्ला की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया था जिसे प्रशंसकों ने बेहद पसंद किया. अब एक्टर ने सभी को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर लिखा, इसलिए कि आप सभी को लगा कि मैं ट्विटर को इग्नोर कर रहा हूं... अब क्या कहें मुस्कुराती आंखों से मुस्कुराता चेहरा...आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद ... आप जानते हैं कि यह सब 29 तारीख के बाद सबसे अधिक मायने रखता है ... मैं वास्तव में आशा करता हूं कि आप सभी को वह पसंद आएगा जो हमें प्रस्तुत करना है .. आप लोगों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए फिर से धन्यवाद

रुबीना की वजह से खतरों के खिलाड़ी में नहीं हैं राखी सावंत

सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पैपराजी ने जब उनके पूछा कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा क्यों नहीं लिया. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ऐ बाबा मैं नहीं जाना चाहती न, रुबी नहीं है न वहां, क्या पता फिर से मेरा अफेयर हो जाए. आप अभिनव को जानते हैं न. उनका अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

विक्की कौशल और सारा अली खान जल्द करेंगे शूटिंग

विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी आनेवाली सुपरहीरो फिल्म The Immortal Ashwatthama की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग देश के अलावा यूएई और आइसलैंड में होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में से एक होगी.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस एक्टर की होगी इंट्री

टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शहबाज खान की इंट्री होने वाली है. शहबाज रणवीर के पिता का रोल करते हुए दिखेंगे. इन दिनों सीरत और रणवीर की शादी का ट्रैक शो में दिखाए जाने वाला है. ऐसे में शहबाज की इंट्री से दर्शकों को शो में भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

राहुल वैद्य की ये खास तसवीर वायरल

राहुल वैद्य 'बिग बॉस 14' के बाद इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाले है. राहुल का रश्मि देसाई के साथ एक नया सॉन्ग भी आने वाला है. अब सिंगर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो लगाई है, जो उनके एक फैन ने बनाया है. दरअसल ये एक स्केच है, जिसे उनके फैन ने बनाया है. इसे शेयर कर वो लिखते है, ये बंदर जैसा ज्यादा लग रहा है.

Bollywood & Tv Updates: सिद्धार्थ शुक्ला ने क्यों फैंस से कहा - इसलिए आपको लगा मैं इग्नोर कर रहा हूं...
Bollywood & tv updates: सिद्धार्थ शुक्ला ने क्यों फैंस से कहा - इसलिए आपको लगा मैं इग्नोर कर रहा हूं... 1

नेहा कक्कड़ ने शेयर की खूबसूरत तसवीर

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नेहा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में वो उत्तराखंड में मस्ती करते हुए दिख रही है. सिंगर की ये तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे है.

इस एक्ट्रेस के फैन है एक्टर सौरभ जैन

टीवी एक्टर सौरभ जैन इन दिनों केपटाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग कर रहे है. इस दौरान उन्होंने श्वेता तिवारी के साथ फोटोज शेयर कर लिखा, ‘मुझे याद है जब मैं 12वीं में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता था. साढ़े आठ बजते ही हम श्वेता जी को देखने के लिए अपने वार्डन की खिड़की के पास दौड़ पड़ते थे. “कसौटी जिंदगी की” के वक्त हम सब के लिए वो आश्चर्य से भरी थीं. और यकीन मानिए जब मैं पहली बार इस शो के दौरान उनसे मिला तो यह मेरे लिए फैन मोमेंट की तरह था.

Sunil Grover की वेब सीरीज़ सनफ्लॉवर का ट्रेलर रिलीज

जी5 द्वारा वेब सीरीज़ सनफ्लॉवर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस वेब सीरीज में सुनील ग्रोवर के साथ आशीष विद्धार्थी, रणवीर शौरी और मुकुल चड्ढा जैसे कलाकार दिखाई देंगे. ये जो मर्डर मिस्ट्री सीरीज है.

अनिरुद्ध दवे ने फैंस को कहा शुक्रिया

एक्टर अनिरुद्ध दवे ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, शुक्रिया, सिर्फ छोटा सा शब्द लग रहा है. मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर आप सबका प्यार, दुलार, दुआ, अरदास, आशीर्वाद, प्रेयर, प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूं. लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे आप सबसे, अरे बड़ी उधारी कर दी यार... 14 दिन बाद आईसीयू के बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूं. 85% लंग इन्फेक्शन हुआ है वक्त लगेगा... कोई जल्दी नहीं है. अब बस खुद की सांस लेनी है मुझे... जल्द ही मुलाकात होगी.

हिना खान को आई अपने पिता की याद

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, 'आज एक महीना पूरा हो गया है पापा, आपकी बहुत याद आती है.' वीडियो में हिना अपने पूरे परिवार के साथ दिख रही है और सारे लोग गोलमाल फिल्म का गाना 'आने वाला पल जाने वाला है' गाते हुए काफी खुश दिख रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें