20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates: बीच सड़क पर सलमान खान को थैंक्यू बोलते हुए रोने लगीं राखी सावंत, अचानक अर्शी खान को Kiss कर गया फैन

Bollywood & TV LIVE Updates : फेमस मराठी राइटर और डायरेक्टर सुमित्रा भावे का पुणे में 78 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले दो महीने से वो फेफड़ों संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. बॉलीवुड के पावर कपल करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) के दूसरे बेटे की फोटो देखने के लिए फैंस बेताब हैं. लेकिन दोनों ने साफ कर दिया है कि वो तैमूर की तरह अपने छोटे बेटे को फैंस के सामने जल्दी लाएंगे. वहीं, बिग बॉस फेम अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनका एक फैन उन्हें किस कर चला जाता है.

लाइव अपडेट

काजोल ने न्यासा को कुछ इस तरह किया जन्मदिन विश

काजोल ने अपनी बेटी न्यासा की बचपन की तसवीर लगाकर उसे विश किया. उन्होंने लिखा, कि फाइनली आज मैं ये कह सकती हूं कि मैं सही मायने में पास हो गई हूं क्योंकि तुम्हारे पास हर वो चीज है जो एक महिला में होना चाहिए. इसलिए जिंदगी में और ऊंचाई तक उड़ो और किसी के आगे मत झुको. मैं तुम्हारे साथ हूं. एडल्टहुड मुबारक हो. तुम्हारे पास सभी वो सब कुछ है इसलिए अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करना."

न्यासा को इस तरह विश किया अजय देवगन ने

अपनी बेटी न्यासा को जन्मदिन विश करते अजय देवगन ने लिखा, "हप्पी बर्थडे प्यारी न्यासा, आजकल इन मुश्किल भरे दिनों में ऐसे कुछ छोटे ब्रेक ही असली खुशी के पल हैं. इसके साथ ही मैं उन सभी लोगों से निवेदन करता हूं जिन्हें स्वस्थ होने की जरुरत है. बता दें कि आज न्यासा अपना 18वां जन्मदिन मना रही है.

छुट्टियां मनाने मालदीव गए एक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव

टीवी एक्टर नमिष तनेजा छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए थे, जहां उन्हें कोरोनो की चपेट में आ गए. जिसके बाद एक्टर को मालदीव में ही रिसॉर्ट में क्वारंटीन कर दिया गया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्ट्ग्राम पर दी. वहीं, उनकी वाइफ आंचल शर्मा अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा करके वापस लौट आई हैं. वहीं नमिष अभी भी मालदीव में ही हैं.

राखी सावंत बीच सड़क पर रोने लगी

विरल भयानी ने राखी सावंत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मां को लेकर इमोशनल होती दिख रही है. वीडियो में बिग बॉस 14 फेम और एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपनी मां जया के बारे में बताया कि उनका ट्रीटमेंट सफल रहा. इस बारे में बताते हुए राखी मीडिया के सामने सड़क पर घुटनों पर गिरकर सलमान खान का धन्यवाद किया. राखी ने सलमान और सोहेल खान को धन्यवाद कहा. राखी दोनों को थैंक्यू कहते-कहते रोने लगती है.

अर्शी खान का वीडियो वायरल

विरल भियानी ने अर्शी खान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में अर्शी पैपराजी से बात कर रही होती है तभी उनका एक फैन सेल्फी के लिए उनसे कहता है. अर्शी मान जाती है जिसके बाद अचानक वो अर्शी के हाथ पर किस कर चला जाता है. अर्शी ये देखकर शॉक्ड हो जाती है और कुछ कह नहीं पाती. फोटोग्राफर अर्शी से पूछते हैं, ये क्या हो गया है मैडम? अर्शी कहती है, 'चलो चलो... हो गया अभी.'

करीना- सैफ के छोटे बेटे को देखने के लिए करना होगा इंतजार

करीना कपूर और सैफ अली खान अपने छोटे बेटे को पब्लिक की नजर से दूर रखना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि दोनों नहीं चाहते कि तैमूर की तरह उनका दूसरा बेटा भी पैपराजी को देखकर उनका दीवाना हो जाए. इसलिए कपल कम से कम कुछ समय के लिए अपने छोटे बेटे को फैंस से दूर रखने वाले है.

मालदीव में चला दिशा पाटनी का जादू, बिकिनी में शेयर की लेटेस्ट फोटो

सुमित्रा भावे का निधन

सुमित्रा भावे पिछले काफी समय से बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं और शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्होंने 50 से ज्यादा लघु फिल्मों और कुछ मराठी सीरियल्स का भी डायरेक्शन किया था. सुमित्रा को कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें