अक्षय कुमार के पान मसाला ब्रांड से लेकर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट तक, यहां जानें बॉलीवुड के बड़े विवाद
साल 2022 को खत्म होने में बस कुछ दिनों का समय रह गया है. जिसके बाद नए साल 2023 का आगाज होगा. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस साल कई बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई है, जो सुर्खियों में बनी रही. इसमें रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट से लेकर अक्षय कुमार का पान मसाला ऐड रहा.
रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट
2022 के टॉप विवादों में से एक रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट था. पद्मावत अभिनेता ने पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया, जो बाद में एक विवाद में बदल गया. उनके खिलाफ एक एनजीओ ने महिलाओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था. जिसके बाद एक्टर ने अपना बयान भी दर्ज करवाया था. उन्होंने कहा था कि वायरल हुई तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई थी.
सुकेश चंद्रशेखर मामले में फंसी जैकलीन फर्नांडीज
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज बुरी तरह फंस गई है. एक्ट्रेस लगातार ईडी के शिकंजे में है. उन्हें अपनी जमानत याचिका को लेकर कई बार दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट जाते देखा गया है. मामले में नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने भी पूछताछ की थी. इसके अलावा मामले में निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का भी नाम सामने आया है.
काली का विवादित पोस्टर
फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर में देवी को धूम्रपान करते दिखाया गया. पोस्टर शेयर किए जाने के बाद फिल्म निर्माता के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कई एफआईआर दर्ज की गईं थी.
अजय देवगन बनाम किच्चा सुदीप
भारत भर में दक्षिण फिल्मों की सफलता के बीच, अभिनेता किच्छा सुदीप ने टिप्पणी की थी कि ‘हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं है’. अजय देवगन ने उन पर एक ट्वीट किया और पूछा कि अगर हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है, तो दक्षिण की फिल्में हिंदी में रिलीज क्यों कर रहे हैं?
अक्षय कुमार पान मसाला ऐड
अजय देवगन और शाहरुख खान के बाद, पान मसाला ब्रांड विमल ने अभिनेता अक्षय कुमार को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया. इस ऐड के टेलीकास्ट होने के बाद एक्टर को बुरी तरह ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर अभिनेता के फैंस ने पुराने वीडियो भी साझा किए, जहां उन्होंने ‘गुटखा’ ब्रांड को बढ़ावा देने के खिलाफ बात की. अक्षय ने बाद में माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, “मुझे खेद है”. इस ऐड से अपना नाम वापस ले लिया है.
द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस साल की सबसे बड़ी हिट रही. हालांकि, यह विवादों से घिरा रहा. कई लोगों ने इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बताया. हाल ही में नादव लापिद ने इसे ‘अश्लील और प्रोपगेंडा’ करार दिया था