12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE : क्या रैंबो की रीमेक में टाइगर को रिप्लेस करेंगे प्रभास? अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Bollywood, Indian TV Actress Latest update and Breaking News: बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह (Tariq Shah) का निधन हो गया है. उन्होंने शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. तारिक शाह एक्ट्रेस शोमा आनंद (Shoma Anand) के पति थे. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) साउथ इंडिया की सुपरहिट फिल्म 'मास्टर' (Master) के रीमेक में काम करने जा रहे हैं. वहीं, 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के एपिसोड में मशहूर एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आईं, जिसके कई वीडियोज वायरल हो रहे है.

लाइव अपडेट

वायरल खबरों पर टाइगर श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में खबरें थी कि, एक्टर टाइगर श्रॉफ की धांसू एक्शन एंटरटेनर फिल्म रैंबो की रीमेक में साउथ फिल्म स्टार प्रभास (Prabhas) की एंट्री होने वाली है. खबरें थी कि बिजी शेड्यूल की वजह से टाइगर की जगह प्रभास को अप्रोच किया गया है. अब टाइगर ने इस बाबत चुप्पी तोड़ते हुए स्पॉटब्वॉय से खास बातचीत में कहा, बकवास, धरती पर ऐसी खबरें आखिर आती कहां से है और क्यों?

सौमित्र चटर्जी के बाद अब उनकी पत्नी ने भी दुनिया को कहा अलविदा

दिग्गज बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन के 4 महीने बाद उनकी पत्नी दीपा चटर्जी का भी निधन हो गया है. वो 83 साल की थीं. उन्होंने रविवार को दोपहर करीब 2.55 बजे कोलकाता के साल्ट लेक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. खबरों के अनुसार, उन्हें ब्लड संबंधी बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था. बता दें कि 15 नवंबर 2020 को 85 साल की उम्र में सौमित्र चटर्जी का कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया था.

ऋत्विक भौमिक कोरोना पॉजिटिव

एक्टर ऋत्विक भौमिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वो बंदिश बैडिट्स में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं.

मशहूर अदाकारा शशिकला का निधन

गुज़रे जमाने की मशहूर अदाकारा शशिकला का निधन आज 4 अप्रैल को हो गया है. वे 88 साल की थी. 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी शशिकला ने नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों भूमिकाएं निभायी हैं. वे फ़िल्म कभी खुशी कभी गम में भी नज़र आयी थी. इसके साथ ही वे टीवी के पॉपुलर शो सोनपरी का भी हिस्सा थी. इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है, लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

गोविंदा भी हुए कोरोना पॉजिटिव

अक्षय कुमार के बाद अब एक्टर गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. अभिनेता के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि, उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं, उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

Shweta Tiwari का लेटेस्‍ट फोटोशूट वायरल

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी कुछ बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तसवीरों में उनका अंदाज देखने लायक है. हर अदा उनकी बेहद खूबसूरत लगी रही है. फैंस इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे है.

अमिताभ बच्चन का मजेदार पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बिग बी ने एक बेहद मजेदार पोस्ट शेयर किया है. अमिताभ बच्चन ने रंग-बिरंगी शर्ट पहने हुए अपनी तसवीर के साथ एक चुटकुला शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'रंग अभी तक उतरा नहीं, और त्योहार के चुटकुले बंद नहीं हुए। अनुष्का-विराट को पूरे सम्मान के साथ. इंग्लिश: अनुष्का के पास बहुत बड़ा अपार्टमेंट हैं. हिंदी: अनुष्का के पास विराट खोली है.'

कोरोना वैक्सीन लेते वक्त रोने लगे राम कपूर

टीवी एक्टर राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर ने कोरोना वैक्सीन ले लिया हैं. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका फनी अंदाज नजर आ रहा है. वीडियो में राम वैक्सीन लेते वक्त रोने जैसा चेहरा बना लेते हैं और ऐसा वो लगातार करते हैं. लेकिन बाद में जैसे ही उन्हें इंजेक्शन लगता है वो हंसने लगते हैं.

अक्षय कुमार को कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को कोरोना हो गया है. अक्षय कुमार ने बयान जारी कर कहा, ''आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं. मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें. जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा.''

आदित्य नारायण और उनकी वाइफ श्वेता हुए कोविड पॉजिटिव

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अब तक कई सेलेब्स को कोरोना हो गया है. अब आदित्य नारायण भी कोविड पॉजिटिव पाए गए है. साथ में उनकी पत्नी श्वेता को भी कोरोना हो गया. आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दुर्भाग्य से मुझे और मेरी वाइफ को कोरोना हो गया है और हम क्वॉरंटीन में हैं. प्लीज सेफ रहिए. कोरोना की गाइडलाइन फॉलो करते रहिए और हमारे लिए प्रार्थना भी करते रहिए. यह भी गुजर जाएगा.' बता दें कि आदित्य 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) को होस्ट कर रहे है.

टीवी प्रोड्यूसर राजन शाही को हुआ कोरोना

निर्माता राजन शाही भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. निर्माता राजन शाही ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर बताया, 'मुझे कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. मुझे इसके लक्षण दिखाई दे रहे थे और आज सुबह ही टेस्ट पॉजिटिव आया. मैंने तुरंत खुद को अलग कर लिया और होम क्वारंटाइन हूं. मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. कृपया सुरक्षित रहें और अपना, आसपास के अन्य लोगों का भी ध्यान रखें. ये हम सभी के लिए कठिन समय हैं, लेकिन आशावादी रहें. अपने मास्क पहनें और सैनिटाइजर को संभाल कर रखें. उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.'

उर्वशी रौतेला के नाम एक और कामयाबी

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में इराक की नंबर 1 मैगजीन बगदाद स्टाइल स्ट्रीट के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है. ऐसा करने वालीं वो एशिया और बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस बनी हैं. वहीं मैगजीन के कवर पेज की तस्वीर खुद उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

'इंडियन आइडल 12' में रेखा

'इंडियन आइडल 12' में शो के होस्ट जय भानुशाली शादीशुदा मर्दों को प्यार करने के बारे में बात करते नजर आते हैं. जय एक कंटेस्टेंट के पापा के नाम से नेहा कक्कड़ को चिढ़ाते हुए रेखा से पूछते हैं, 'कभी आपने देखा है कि किसी औरत को इतना पागल होते हुए, वह भी एक शादीशुदा आदमी के लिए.' जय की बात पर रेखा कहती हैं, ‘मुझसे पूछिए ना.’ रेखा का जवाब सुनकर सभी हैरान हो जाते है औऱ फिर हंसने लगते है.

सलमान खान करेंगे 'मास्टर' के रीमेक में काम!

सलमान खान साउथ इंडिया की सुपरहिट फिल्म 'मास्टर' के रिमेक में काम करने जा रहे हैं. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद एक्टर ने भी इस प्रोजेक्ट में रुचि जाहिर की है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने फिल्म मेकर के सामने एक शर्त रख दी है कि फिल्‍म को बॉलीवुड के दर्शकों के लिहाज से बनाया जाए. वह ऑरिजनल फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट में बदलाव चाहते हैं.

तारिक शाह का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक, तारिक शाह को डबल न्यूमोनिया हो गया था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. वे डायबिटीज और अन्य बीमारियों के भी शिकार थे और पिछले कुछ दिनों से एक अस्पताल में भर्ती थे. तारिक ने फिल्म 'बहार आने तक' के अलावा कई फिल्मों में अभिनय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें