जगदीप के निधन से शोक में बॉलीवुड, अनुपम खेर बोले- एक और सितारा जमीन से आसमान में जा पहुंचा
Jagdeep Death, bollywood celebrities reaction : हिन्दी सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. जगदीप ने 400 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा. फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार में उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी. जगदीप को आज मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. जगदीप की मौत पर बॉलीवुड गमजदा है. अजय देवगन से लेकर मधुर भंडारकर, जॉनी लीवर सहित कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दी है.
Jagdeep Death, bollywood celebrities reaction : हिन्दी सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. जगदीप ने 400 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा. फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार में उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी. जगदीप को आज मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. जगदीप की मौत पर बॉलीवुड गमजदा है. अजय देवगन से लेकर मधुर भंडारकर, जॉनी लीवर सहित कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दी है.
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “दिग्गज अभिनेता जगदीप सर के गुज़रने की खबर सुनकर दुखी हूं. उन्होंने हमें सात दशकों तक एंटरटेन किया. उनके जाहने वाले, जावेद, नावेद और पूरे जाफरी परिवार के लिए गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. आपकी रूह को सुकून मिले.”
Sad to hear demise of the Veteran Actor Jagdeep Sir who entertained us for 7 Decades. My heartfelt condolences to Javed, Naved and the entire Jafri Family & Admirers .RIP 🙏 pic.twitter.com/vnfWEqNDGi
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 8, 2020
अपने ट्वीट में अजय देवगन ने लिखा- ‘अभी-अभी जगदीप साहब के निधन की दुखद खबर सुनी. उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा मजेदार रहा. मेरी संवेदनाएं जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ हैं. जगदीप साहब की आत्मा की शांति के लिए दुआएं.’
Heard the sad news of Jagdeep Saab’s demise. Always enjoyed watching him on screen. He brought so much joy to the audience. My deepest condolences to Jaaved and all members of the family. Prayers for Jagdeep Saab’s soul🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 8, 2020
एक और सितारा ज़मीन से आसमान में जा पहुँचा।#Jagdeep साब हिंदी फ़िल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था।एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था,”बरखुरदार ! हँसना आसान है, हँसाना बहुत मुश्किल है!” आपकी कमी बहुत खलेगी।🙏 pic.twitter.com/48yF0gu9uv
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 8, 2020
My first film & the first time I ever faced the camera, was in the film #yehrishtanatoote with the legend himself #Jagdeep bhai. We will miss you…May his soul rest in peace 🙏🏽 Our prayers & deepest condolences to the family. pic.twitter.com/uhBjYSZdVe
— Johny Lever (@iamjohnylever) July 8, 2020
Jagdeep Saab was one of the greatest actors of India…I was his huge fan & was lucky enough to have worked with him in Ek Baar Kaho & many more films…he was always extremely supportive & encouraging…sending my heartfelt condolences & prayers to my friend Javed & family… pic.twitter.com/0ZXsridyL8
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 8, 2020
Really sad to hear about Jagdeep sahab. What a phenomenal actor & a wonderful person. He has entertained my generation all through our growing years. He was also my reference point for Ishqiya. Thank you Jagdeep sahab… Allah aapko Jannat Naseeb farmaye -RIP
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) July 8, 2020
Good Lord. May God rest his soul in peace. https://t.co/AfBC4WhzwN
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 8, 2020
Rest in peace #Jagdeep saab .. thank you for all the entertainment 🙏🏽 pic.twitter.com/S4uTY8kyyp
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 8, 2020
Posted By: Divya keshri