India China Border Tensions: शहीद जवानों को बॉलीवुड ने ऐसे दी श्रद्धाजंलि, कहा- मेरे बहादुर भाईयों, आपको सलाम…
India China Border Tensions, Bollywood reaction: पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए. लेकिन देर शाम बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक “जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है. भारतीय सैनिकों की शहादत पर बॉलीवुड के सितारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. यहां देखें सितारों की प्रतिक्रिया:
मुख्य बातें
India China Border Tensions, Bollywood reaction: पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए. लेकिन देर शाम बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक “जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है. भारतीय सैनिकों की शहादत पर बॉलीवुड के सितारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. यहां देखें सितारों की प्रतिक्रिया:
लाइव अपडेट
एक सैनिक की बेटी के रूप में...
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया,' एक सैनिक की बेटी के रूप में, एक सैनिक की मौत हमेशा चोट करेगी और व्यक्तिगत तौर पर महसूस करेगी. उनके जीवन का बलिदान और उनके परिवारों का बलिदान हमेशा एक शून्य छोड़ देगा. मैं शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और मैं बहादुर शोक संतप्त परिवारों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं.'
Tweet
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया,' हमारे बहादुर दिलों को हमारी सीमाओं पर शहीद होने के शोक में, हम हमेशा उनके परम बलिदान के लिए उनके ऋणी हैं, उन्हें सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना.'
Tweet
अजय देवगन ने शहीदों को किया सलाम
अभिनेता अजय देवगन ने लिखा,' हर उस सैनिक को सलाम, जिसने भारत की सीमा और सम्मान की रक्षा करते हुए अपना जीवन लगा दिया. जय जवान, जय भारत. बहादुर दिलों को सलाम. इस समय हम आपके परिवारों के साथ हैं.'
Tweet
बहादुर दिलों को खोना पड़ा
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा,' कोरोना से लड़ना पर्याप्त नहीं था, हमें अपने बहादुर दिलों को खोना पड़ा! शहीद होने वाला हर सैनिक एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. उन सैनिकों के परिवारों ने आने वाले लंबे समय के लिए अपनी शांति खो दी ताकि हम सभी को एक अच्छी नींद मिल सके. ऋणी.'
Tweet
सोनाक्षी ने कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा,' हम हमेशा के लिए आपके ऋणी रहेंगे और वे सभी जो हमारे लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं. अत्यंत सम्मान के साथ, उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना.'
बहादुर सैनिकों को श्रद्धाजंलि
माधुरी दीक्षित ने लिखा,' भारतीय सेना और हमारे बहादुर सैनिकों के लिए मेरी विनम्र कृतज्ञता, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना जीवन लगा दिया. उनके परिवारों के प्रति संवेदना. जय हिंद.'
Tweet
सदा आपके ऋणी रहेंगे
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा,' ओम शांति, मेरे बहादुर भाइयों. परिजनों के प्रति संवेदना. हम सदा ऋणी हैं.'
Tweet
आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट किया,' भारत के लोग पूरी निष्ठा के साथ भारतीय सेना के साथ हैं और उन पर पूरा विश्वास है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.'
जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लिखा,' उन जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना, जिन्होंने गलवान घाटी में अपने प्राण न्योछावर कर दिए... हम जीवन के लिए इन बहादुर दिलों के ऋणी हैं... जय हिंद.'
Tweet
दूसरा सबसे बड़ा टकराव
बता दें कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है. वर्ष 1967 में नाथू ला में झड़प के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह सबसे बड़ा टकराव है.
विक्की कौशल ने किया बहादुरों को सलाम
विक्की कौशल ने ट्वीट किया,' मैं हमारे बहादुरों को सलाम करता हूं, जिन्होंने गलवान घाटी में साहसपूर्वक संघर्ष किया और हमारे राष्ट्र के सम्मान के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. जय हिन्द.'
Tweet
आपके बलिदान को हमेशा याद रखेंगे
संतोष बाबू ... आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. आपके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. हमने आपको और आपके परिवार को सैल्यूट करते हैं जो आपने हमारे देश के लिए किया.'
याद करो कुर्बानी
मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने ट्वीट किया, ''ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी...'
अक्षय कुमार ने कहा- हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया,' गलवान घाटी में हमारे बहादुरों के निधन से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र के लिए उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे. उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'
Tweet
अमिताभ बच्चन ने जवानों की शहादत को किया सलाम
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, ''जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी...उन्होंने हमारे देश की रक्षा करने के लिए, हमें सुरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. सलाम भारतीय सेना के अधिकारी और जवान! जय हिन्द
Tweet