24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथिनी की मौत पर फूटा बॉलीवुड सेलेब्‍स का गुस्‍सा, कानूनी कार्रवाई की मांग

bollywood celebs reaction on pregnant elephant killed in kerala: केरल में एक हथिनी के साथ हैवानियत की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. गर्भवती मादा हाथी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया. पटाखे उसके मुंह में फट गए और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे देश का गुस्‍सा फूट पड़ा है. बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपना गुस्‍सा जाहिर किया है.

केरल में एक हथिनी के साथ हैवानियत की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. गर्भवती मादा हाथी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया. पटाखे उसके मुंह में फट गए और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे देश का गुस्‍सा फूट पड़ा है. बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपना गुस्‍सा जाहिर किया है. अक्षय कुमार, कपिल शर्मा और अनुष्‍का शर्मा के अलावा कई सितारों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

अक्षय कुमार ने लिखा,’ हो सकता है कि जानवर कम जंगली हों और इंसान कम इंसान. हाथिनी के साथ ऐसा क्यों हुआ, दिल दहला देने वाला, अमानवीय और अस्वीकार्य है! दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’

अनुष्‍का शर्मा ने केरल के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया जिसमें उन्‍होंने हाथिनी और उसके अजन्मे बच्चे के बीच काल्पनिक बातचीत का स्केच साझा किया है. पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने हाथी को कैसे मारा गया, इसकी पूरी कहानी को विस्तार से बताया है.

उन्‍होंने लिखा कि,’ किसी को भी, जो आवारा कुत्ते पर पत्थर फेंकता है, किसी भी जीवित आत्मा को चोट पहुँचाता है, एक ही हैं. इनमें से बहुत से जानवर इंसानों पर भरोसा करते हैं क्योंकि अतीत में उनके द्वारा मदद की गई है. यह क्रूरता है. जब आपके पास सहानुभूति और दया की कमी होती है, तो आप इंसान कहलाने के लायक नहीं होते. किसी को चोट पहुंचाना मानवीय नहीं है. जब तक दोषियों को सबसे खराब तरीके से दंडित नहीं किया जाता है, तब तक ये दुष्ट राक्षस कानून से कभी नहीं डरेंगे.’ निम्नलिखित पंक्तियों में उन्‍होंने मासूम जानवर के लिए न्याय की मांग की है.

Also Read: बॉलीवुड के इस मशहूर गीतकार का निधन, विजय पथ और खिलाड़ी जैसी फ‍िल्‍मों के ल‍िखे थे गीत

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्वीट किया,’ “किस तरह?????? ऐसा कैसे हो सकता है ??? क्या लोगों के पास दिल नहीं हैं ??? मेरा दिल टूट गया है … अपराधियों को सख्‍त से सख्‍त देने की आवश्यकता है.’ दीया मिर्जा और रणदीप हुड्डा ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इसके अलावा भी कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है.

क्या है मामला

दरअसल गर्भवती मादा हाथी को कुछ शरारती तत्वों नें साइलेंट वैली जंगल में पटाखों से भरा एक अनानास खिला दिया था जो उसके मुंह में फट गया और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई. हथनी की वेल्लियार नदी में 27 मई को मौत हो गई थी. इससे पहले वन्यकर्मियों से उसे नदी से बाहर लाने की बहुत कोशिश की थी मगर उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि वह गर्भवती थी. उसके जबड़े टूटे हुए थे.

posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें