अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने कैरियर के शुरुआत में अपने रंग की वजह से बहुत रिजेक्शन झेलना पड़ा था. गहरे रंग की वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिलती थी क्योंकि उस वक़्त हीरो का मतलब गोरा चिट्टा होना सबसे ज़रूरी होता था. मिथुन को उनके रंग की वजह से जज करने वालों में एक नाम निर्माता निर्देशक और अभिनेता राज कपूर का भी था. जब उन्होंने मिथुन को देखा तो उनका कहना था कि यह पर्पल बॉय हीरो कैसे बन सकता है.
राज कपूर ने मिथुन को पर्पल इसलिए कहा था कि क्योंकि उनको लगा था कि गहरे रंग वाले इस लड़के पर जब मेकअप किया जाएगा तो इसका रंग पर्पल नज़र आने लगेगा. खास बात है कि आए दिन इस तरह की बातें सुनने के बाद भी मिथुन का हौंसला कम नहीं हुआ.
इतने रिजेक्शन के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने तय किया कि मैं अपने डांसिंग स्किल पर फोकस करूंगा ताकि लोगों का ध्यान मेरे डांसिंग मूव्स पर जाए मेरे चेहरे के रंग पर नहीं है। हुआ भी यही. 1982 में फ़िल्म डिस्को डांसर में अपने डांस मूव्स से मिथुन ने सफलता की नयी कहानी बॉक्स ऑफिस पर लिख दी थी.
Also Read: Radhe : गौतम गुलाटी ने शूटिंग के दौरान सलमान खान को मार दिया था मुक्का, ऐसा था सुपरस्टार का रिएक्शन
इतने रिजेक्शन के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने तय किया कि मैं अपने डांसिंग स्किल पर फोकस करूंगा ताकि लोगों का ध्यान मेरे डांसिंग मूव्स पर जाए मेरे चेहरे के रंग पर नहीं है। हुआ भी यही. 1982 में फ़िल्म डिस्को डांसर में अपने डांस मूव्स से मिथुन ने सफलता की नयी कहानी बॉक्स ऑफिस पर लिख दी थी.