12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood Latest News Live Update: भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन

Bollywood Latest News Live Update, Entertainment News in Hindi today: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'The White Tiger' को दिल्ली हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने से रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही मूवी बिना किसी रुकावट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. वहीं, कंगना रनौत ने जावेद अख्तर की ओर से दायर मानहानि केस को लेकर अपने चिर-परिचित तेवर में बड़ी बात कही है. फिल्मी पर्दे और बॉलीवुड से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

केबीसी के ग्रैंड फिनाले में दिखेंगी रांची की नाजिया नसीम

सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) का आज यानी 22 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है.फिनाले में कारगिल हीरो और परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह आएंगे. इसके साथ ही शो के इस सीजन की करोड़पति महिलाएं भी शो का हिस्‍सा होंगी. शो की पहली करोड़पति नाजिया नसीम थीं जो रांची (झारखंड) की रहनेवाली हैं. इनके अलावा आईपीएस मोहिता शर्मा, अनूपा दास और नेहा शाह फिनाले एपिसोड में दिखेंगी.

नरेंद्र चंचल का निधन

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. नरेंद्र पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले तीन दिनों से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने आज दोपहर करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली.

इस फिल्म में रणबीर कपूर की पत्नी बनेंगी परिणीति चोपड़ा

1 जनवरी 2021 को रणबीर कूपर की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ का ऐलान किया गया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कूपर, परिणीति चोपड़ा, बॉबी देओल भी नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''परिणीति इस फिल्म में रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभा रहीं हैं. जबिक अनिल रणबीर के पिता के रोल में हैं.

अनुपम खेर ने शेयर की खास तसवीर

अनुपम खेर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'ये जुम्मा-चुम्मा के रिहर्सल की तस्वीरें हैं. ये एक सोल्ड आउट शो रहा था. अमिताभ बच्चन जी हमेशा की तरह इस शो में चर्चा का विषय बने रहे. सुपरस्टार रजनीकांत, श्रीदेवी और अन्य सितारों के साथ बहुत सा वक्त बिताने का मौका मिला था. चलिए देखते हैं कि आप इनमें से कितनों को पहचान पाते हैं? ये तस्वीरें मुझे मेरे दोस्त मिनाल त्रिवेदी ने भेजी हैं.'

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सिराज की तारीफ की

पिता की मौत की खबर सुनने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने के लिए डटे रहने पर धर्मेंद्र ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए सितारे मोहम्मद सिराज की तारीफ की. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, सिराज, भारत के बहादुर बेटे लव यू. नाज है तुझ पर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे और एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज करके लौटे. कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर आया. जन्नत नसीब हो उन्हें.'

वरुण धवन शादी में पहनेंगे खास सूट!

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को अलीबाग में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इस बीच खबरें हैं कि वरुण धवन के पास उनका वेडिंग आउटफिट डिलीवर्ड हो चुका है. बताया जा रहा है कि वरुण शादी में डिजायनर कुणाल रावल का डिजायन किया हुआ आउटफिट पहनेंगे.

कंगना रनौत ने पोस्ट की ये मजेदार फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मम्मी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि किचन बहुत ठंडी है, इसलिए बाहर धूप में खाना बना रही हूं, मुझे थोड़ी जिज्ञासा हुई, लेकिन जब मैंने ये देखा तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाई, देसी जुगाड़ जैसा कोई जुगाड़ नहीं होता है. अपनी मां पर फक्र है मुझे जो हमेशा दिक्कतों का हल निकालने के लिए इतने मजेदार जुगाड़ खोज लेती हैं.'

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया का वीडियो वायरल

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जॉर्जिया ऊंट पर नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बैकग्राउंड में बज रहे गाने के कुछ वर्ड को शेयर किया है और लिखा है- ओह बेटा जी.

'द व्हाइट टाइगर' की रिलीज पर बैन की मांग पर कोर्ट का इनकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हॉलीवुड फिल्म निर्माता जॉन हार्ट जूनियर ने इस सिलसिले में अदालत में एक याचिका दायर कर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था.

वरुण धवन और नताशा की शादी में पहुंचेंगे ये सेलेब्स

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शादी में शाहरुख खान, सलमान खान और करण जौहर पहुंच सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ भी वरुण धवन की शादी में शिरकत कर सकती हैं.

ऋचा चड्ढा को मिली धमकी

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स और ऋचा को लगातार धमकी भी मिल रही है. ऐसी ही एक धमकी दी नवाब सतपाल तंवर नामक शख्स ने दी है. कहा जा रहा है कि जो ऋचा की ज़ुबान काट कर लाएगा, उसे बदले में 2 करोड़ की कीमत वाली बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की सोने की शील्ड से सम्मानित किया जाएगा. नवाब सतपाल ने आरोप लगाया कि फिल्म उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आधारित है और उनके चरित्र को तोड़-मरोड़कर दिखाया है.

जावेद अख्तर के मानहानि केस में समन पर कंगना रनौत का जवाब

मुंबई पुलिस की ओर से मानहानि केस में पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने की खबर को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'आज मुझे एक और समन जारी किया गया है. सारे लकड़बग्घे एक साथ आ जाएं और मुझे जेल में डाल दें. मेरा उत्पीड़न करो और 500 केस मेरे ऊपर लादकर मुझे सलाखों के पीछे कर दो. मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़्ंगी.'

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें