13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood News Live Update : तापसी पन्नू ने ‘शाबाश मिट्ठू’ के लिए शुरू की क्रिकेट ट्रेनिंग, शेयर की ये खास तसवीर

Bollywood Breaking News, Shraddha kapoor, Anita Hassanandani, Guru Randhawa, Shilpa Shinde, Taapsee Pannu, Neil Bhatt, Master, Live Update : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच वरुण ने श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर हिंट दिया है, जो वायरल हो रहा है. वहीं, टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. अनीता ने फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है. एक्ट्रेस की ये तसवीरें फैंस को खूब पसन्द आ रही हैं.

लाइव अपडेट

Saif और Kareena इस दिन करेंगे अपने दूसरे बच्चे का वेलकम

हाल ही में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में, सैफ अली खान ने खुलासा किया कि ‘फरवरी के शुरुआती हफ्ते में हमारे घर नन्हा मेहमान आने वाला है. बता दें कि एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.

OTT प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही 'Master'

साउथ सुपरस्‍टार थलपति विजय और विजय सेतुपति की सुपरहिट फिल्‍म मास्‍टर ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. फिल्‍म ने 200 करोड़ का बिजनेस किया है. अब सिनेमाघरों की रिलीज के दो हफ्तों बाद ही फिल्‍म को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम नील भट्ट का गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या शर्मा संग हुआ रोका

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम नील भट्ट ने गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या शर्मा संग रोका कर लिया है. दोनों की रोका सेरेमनी की फोटोज वायरल हुई थीं. नील ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'पागलपंती से लेकर मजे करने तक का सफर शानदार रहा. हम दोनों के बीच जो प्यार हुआ, वह अब जिंदगी भर का साथ होने जा रहा है. हम एक हो रहे हैं.'

तापसी पन्नू ने शुरू की मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' की तैयारी

मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' में तापसी पन्नू ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने हाथ में बल्ला थामे अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जो वायरल हो रही है. मिताली राज पर बन रही बायोपिक शाबाश मिट्ठू का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया करेंगे.

गुरु रंधावा ने शेयर की तसवीर

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में रंधावा की नाक से खून निकल रहा है. नाक से खून निकलने की वजह भी सिंगर ने अपने पोस्ट में बताई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘माइनस 9 डिग्री सेल्सिपयस में शूट करना बहुत मुश्किल होता है. पर मेहनत ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है. हमने कश्मीर में शानदार शूट किया. जल्द आ रहा है.

पुरानी 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे ने नयी 'अनीता भाभी' नेहा पेंडसे के बारे में कही ये बात

'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी के किरदार में अब सौम्या टंडन की जगह नेहा पेंडसे नजर आ रही हैं. इस पर शो की पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने नेहा की तारीफ की है. उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नेहा की काफी तारीफ की है. शिल्पा ने कहा कि अब वह केवल नेहा पेंडसे के लिए इस शो को दोबारा देखेंगी.

वरुण धवन ने दिया ये हिंट

वरुण धवन ने श्रद्धा के कथ‍ित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा के बधाई मैसेज पर जवाब दिया है. दरअसल, रोहन ने वेड‍िंग फोटो शेयर कर लिखा, ''बधाई हो VD और Nats. जब आपको पता चलता है फिर पता चल ही जाता ... VD तुम खुशक‍िस्मत हो''. इसके जवाब में वरुण ने लिखा, ''हां, मैं सच में हूं. उम्मीद है कि आप भी तैयार हैं.'' वरुण के इस कमेंट से फैंस रोहन और श्रद्धा की शादी को लेकर कयास लगा रहे हैं.

अनीता हसनंदानी को बोल्ड फोटोशूट

अनीता हसनंदानी ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया हैं. पहली तसवीर में अनीता चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है. वहीं, पति रोहित रेड्डी शर्टलेस दिख रहे हैं और वह अनीता के पीछे खड़े होकर पोज दे रहे हैं. दूसरी फोटो में एक्ट्रेस चेयर पर बैठकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें