Bollywood Updates: सोनाली फोगाट का निधन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी का फर्स्टलुक जारी

Bollywood LIVE Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. आलिया ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से यूजर्स काफी नाराज हो गए है. एक बार फिर से ट्विटर पर 'बॉयकॉट' हैशटैग ट्रेंड करना लगा. वहीं, सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 6:58 PM

मुख्य बातें

Bollywood LIVE Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. आलिया ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से यूजर्स काफी नाराज हो गए है. एक बार फिर से ट्विटर पर ‘बॉयकॉट’ हैशटैग ट्रेंड करना लगा. वहीं, सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

शाहिर शेख संग दोबारा नजर आयेंगी हिना खान

एक्ट्रेस हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शाहिर शेख संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो रूनझुन है. हिना इस वीडियो में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं.

‘हड्डी' में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगामी फिल्म ‘हड्डी' में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. ज़ी स्टूडियोज बैनर ने कहा कि अक्षत अजय शर्मा के निर्देशन में फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है. निर्माताओं ने फिल्म से सिद्दीकी का फर्स्ट लुक भी जारी किया, जिसमें वह एक महिला के वेष में कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. सिद्दीकी (48) ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन ‘हड्डी' एक अनोखी और खास फिल्म होगी क्योंकि मैं पहले कभी न देखे गए नए अवतार में सामने आऊंगा और यह मुझे एक बेहतर अभिनेता के रूप में और आगे बढ़ने में भी मदद करेगा. फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हूं.''

आयुष शर्मा की फिल्म का फर्स्टलुक रिलीज

आयुष शर्मा ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने अपनी अगली फीचर फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. आयुष ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है. फिल्म 2023 में रिलीज होगी. उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक भी साझा किया. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''इस फिल्म में गिटार भी बजेगा और रबड़ बैंड भी...और अगर मैं सारी जानकारी अभी बता दूंगा तो मज़ा भी किरकिरा हो जाएगा. बस, यही बोलना था, मिलेंगे 2023 में.'' फिल्म के आधिकारिक शीर्षक और निर्देशक के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है.

सुहाना खान ने शेयर की दोनों भाईयों के साथ तस्वीर

आर्यन खान ने अपनी बहन सुहाना खान और भाई अबराम के साथ तस्वीर शेयर की थी. अब सुहाना ने आर्यन और अबराम के साथ फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में तीन बंदर वाला इमोजी शेयर किया है.

कियारा आडवाणी की फिल्म 

कियारा आडवाणी अपनी अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अलग अंदाज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फिल्म हड्डी का पहला पोस्टर सामने आ गया है. इसमें नवाज़ुद्दीन ग्रे गाउन में ग्लैमरस बालों और मेकअप के साथ दिखे. उनको देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप की सच में ये नवाजुद्दीन ही है. मूवी अगले साल रिलीज होगी.

फिल्म भोला की बीटीएस तसवीर

अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म भोला की बीटीएस तसवीरें फैंस के साथ शेयर की है. तसवीर में अजय अपने स्मार्टफोन पर सूर्योदय का एक शॉट लेते हुए एक दृश्य के पीछे की फोटो पोस्ट की है. इस फिल्म में अजये के साथ तब्बू है. भोला तमिल एक्शन थ्रिलर कैथी की रीमेक है.

सुकेश चंद्रशेखर को मंडोली जेल में किया जायेगा स्थानांतरित

उच्चतम न्यायालय ने अभी तिहाड़ जेल में बंद कथित ‘‘ठग'' सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की मंडोली जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया

सोनाली फोगाट का आखिरी वीडियो वायरल

सोनाली फोगाट के निधन के बाद उनका आखिरी पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो उन्होंने करीब 13 घंटे पहले ही पोस्ट किया था. बता दें कि सोनाली को गोवा में हार्ट अटैक आया था.

सोनाली फोगाट का निधन

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट नहीं रही. सोनाली का हार्ट अटैक से निधन हो गया. बता दें कि सोनाली बिग बॉस 14 में नजर आई थी.

Sonali Phogat Death: बिग बॉस 14 फेम और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन, हार्ट अटैक से गई जान

वाणी कपूर ने शेयर की तसवीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपना 34वां जन्मदिन दोस्तों आकांक्षा रंजन और अनुष्का रंजन के साथ मनाया. बर्थडे की तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट किया है. बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म शमशेरा में नजर आई थी.

अमिताभ बच्चन ने पूछा कंटेस्टेंट से मजेदार सवाल 

कार्तिक आर्यन का वीडियो वायरल

कपिल शर्मा का फोटोशूट

कपिल शर्मा एक के बाद एक फोटोशूट शेयर कर रहे है. कपिल का नया फोटोशूट काफी जबरदस्त है. इसमें वो ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक जींस में काफी कमाल लग रहे है. इस तस्वीर में उनके साथ कपिल शो की जज अर्चना पूरन सिंह है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे लकी चार्म के साथ हमेशा शूटिंग करना मजेदार रहता है.

हिना खान की मां का जन्मदिन 

हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस है. हिना ने अपनी मां के जन्मदिन पर पोस्ट लिखा है. हिना ने अपनी मां की तसवीर पोस्ट कर लिखा, दो जहान कम है मेरी मां के आगे...क्या लिखूं में मेरी मां के आगे...जैसे हाथ पकड़कर चलना सिखाया था मुझे...वैसे ही हाथ थामे चलूंगी मैं तेरे आगे... हमेशा के लिए.. .. हैप्पी बर्थडे रुकसाना असलम खान... वह इसे ऐसे ही पसंद करती है.

आर्यन खान का वायरल पोस्ट

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए पिछला साल काफी मुश्किल भरा रहा. आर्यन को ड्रग क्रूज मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. आर्यन ने इस केस के बाद से सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वो वापस आ गए है. इसपर शाहरुख ने कमेंट किया है.

आर्यन खान ने ड्रग मामले के बाद पहली बार किया सुहाना-अबराम के साथ पोस्ट, शाहरुख खान ने तुरन्त किया ये काम

आलिया भट्ट का बड़ा बयान

आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि, यदि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मुझे न देखें. इस बात की वजह से नेटिज़न्स में गुस्सा पैदा हो गया है. जिसके बाद कई ट्विटर यूजर्स कह रहे है कि वे उनकी आने वाली फिल्म का बहिष्कार करेंगे. बता दें कि 9 सितंबर को एक्ट्रेस की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो रही है.

सपना चौधरी पड़ी मुश्किल में

लखनऊ की एक कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है. दरअसल, कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2018 को निर्धारित किया गया था और टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए थे, लेकिन वो नहीं आई औऱ पैसे भी वापस नहीं किए.

Next Article

Exit mobile version