28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Most Searched Celebrities 2020 : सबसे ज्‍यादा सर्च किये गये सुशांत सिंह राजपूत, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

bollywood most searched celebrities in 2020 list late sushant singh rajput top in the list rhea chakraborty neha kakkar akshay kumar at this position full list here bud : मंगलवार सुबर याहू ने 2020 में सबसे अधिक सर्च किये गए सेलेब्‍स की लिस्ट जारी की है. लोगों ने इस लिस्‍ट में शामिल स्‍टार्स की पर्सनल लाईफ के बारे में जानने में सबसे ज्‍यादा दिलचस्पी दिखाई जिनमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पहले नम्बर पर रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को भी लोगों ने सर्च किया.

Most Searched Celebrities in 2020 : मंगलवार सुबर याहू ने 2020 में सबसे अधिक सर्च किये गए सेलेब्‍स की लिस्ट जारी की है. लोगों ने इस लिस्‍ट में शामिल स्‍टार्स की पर्सनल लाईफ के बारे में जानने में सबसे ज्‍यादा दिलचस्पी दिखाई जिनमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पहले नम्बर पर रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को भी लोगों ने सर्च किया. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की इस लिस्ट में महानायक अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत भी शामिल हैं. यहां देखें पूरी लिस्‍ट…

Most searched Male celebrities of 2020

1. सुशांत सिंह राजपूत

इस साल सबसे ज्‍यादा सर्च किए जानेवाले कलाकारों की लिस्‍ट में सुशांत नंबर 1 पर है. एक्‍टर 14 जुलाई को अपने मुंबई स्थित घर में मृत मिले थे. लोगों ने सोशल मीडिया और खबरों की जरिये उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ के बारे में जानना चाहा.

2. अमिताभ बच्‍चन

महानायक अमिताभ बच्‍चन किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. वह फिल्‍मों के साथ साथ टीवी में कौन बनेगा करोड़पति 12 को होस्‍ट करते नजर आ रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी आनेवाली फिल्‍में ब्रह्मास्‍त्र, चेहरे और झुंड है.

3. अक्षय कुमार

देशभक्ति से लबरेज फिल्‍मों के‍ लिए पहचाने जानेवाले एक्‍टर अक्षय कुमार अक्‍सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर उनकी फिल्‍म लक्ष्‍मी रिलीज हुई थी, जिसमें उन्‍होंने एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी.

4. सलमान खान

सुपरस्‍टार सलमान खान फिलहाल बिग बॉस 14 को होस्‍ट कर रहे हैं. इसके अलावा वह राधे की शूटिंग भी कर रहे हैं.

5. इरफान खान

इस साल अभिनेता इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह गए. वह कैंसर से जूझ रहे थे. उनके बेटे बाबिल लगातार अपने पिता की यादें सोशल मीडिया के माध्‍यम से शेयर करते रहते हैं.

6. ऋषि कपूर

दिग्‍गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था. राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थे. उन्‍होंने कई सालों तक भारतीय सिनेमा में राज किया और कई चर्चित फिल्‍में दी.

7. एस पी बालासुब्रमण्‍यम

दिग्‍गज आर्टिस्‍ट एस पी बालासुब्रमण्‍यम के निधन ने पूरे देश को हैरान कर दिया था. उन्‍होंने 25 सितंबर को अंतिम सांस ली थी. वह कोरोना संक्रमित थे और सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. उन्‍होंने पिछले 5 दशक में विभिन्‍न भाषाओं में 40,000 ट्रैक रिकॉर्ड किए थे.

8. सोनू सूद

एक्‍टर सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान सुर्खियों में आए, जब उन्‍होंने दूसरे राज्‍यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का काम किया. वह लगातार समाज सेवा कर रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर भी लोगों से जुड़े रहे.

9. अनुराग कश्‍यप

साल 2020 में फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप पर एक आर्टिस्‍ट ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था. अनुराग के परिवारवाले और उनके दोस्‍तों ने उनके सपोर्ट में सामने आए थे. वहीं डायरेक्‍टर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था.

10. अल्‍लु अर्जुन

साउथ सुपरस्‍टार अल्‍लु अर्जुन अपनी तेलगु हिट फिल्‍म ‘ala vaikunthapurramuloo’ की वजह से चर्चा में रहे. उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘स्‍टाइलिश स्‍टार’ है.

Most searched female celebrities of 2020

1. रिया चक्रवर्ती

मॉडल, वीजे और एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती उस समय सुर्खियों में आई जब सुशांत सिंह राजपूते के मौत मामले में उनका नाम सामने आया. वह दिल बेचारा एक्‍टर को डेट कर रही थीं. रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को सुशांत को मरिजुआना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्‍होंने बायकुला जेल में एक महीने का समय काटा और फिर उन्‍हें बेल मिली.

2. कंगना रनौत

कंगना रनौत ने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर डेब्‍यू किया था. इसके बाद वह लगातार अपने ट्विट्स की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में बीएमसी द्वारा उनके मुंबई वाले ऑफिस को ढहा दिया गया था. जिसके बाद उन्‍होंने महाराष्‍ट्र सरकार को आड़े हाथों लिया था.

3. दीपिका पादुकोण

इस साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण की फिल्‍म छपाक रिलीज हुई थी तो एसिड सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल से प्रेरित थी. हाल ही में दीपिका का नाम ड्रग कनेक्‍शन में सामने आया था. एनसीबी ने इस मामले में उनसे पूछताछ की थी.

4. सनी लियोनी

सनी लियोनी किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी वीडियोज को लेकर.

5. प्रियंका चोपड़ा

इंटरनेशनल एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्‍मों की वजह से चर्चा में आईं. नेटफ्ल्क्सि पर उनकी फिल्‍म द वाइट टाइगर रिलीज हुई थी. इसके अलावा देसी गर्ल अपनी सोशल मीडिया पर शेयर तसवीरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

6. कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ अपनी आनेवाली फिल्‍म सूर्यवंशी और भूत पुलिस को लेकर चर्चा में हैं. वह एक सुपरहीरो पर बेस्‍ड फिल्‍म में भी दिखेंगी, जिसे अली अब्‍बास जफर डायरेक्‍ट कर रहे हैं.

7. नेहा कक्‍कड़

नेहा कक्‍कड़ ने हाल ही में रोहनप्रीत सिंह संग सात फेरे लिए हैं. दोनों कुछ समय पहले ही एकदूसरे से मिले थे और दोनों ने शादी का फैसला किया. फिलहाल नेहा सिगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 को जज कर रही हैं. शो 20 नवंबर को शुरू हुआ है.

8. कनिका कपूर

‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर को उस समय भारी विरोध का सामना करना पड़ा था जब विदेश से लौटी थीं. वह कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं. उन्‍होंने खुद को क्‍वारांटीन नहीं किया और कई पार्टिज में शामिल हुई. कुछ समय अस्‍पताल में रहने के बाद उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया था.

9. करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने हाल ही में दूसरी बार अपनी प्रेग्‍नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वह अक्‍सर अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ तसवीरें शेयर करती रहती हैं. वह अपने स्‍टाइल स्‍टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

10. सारा अली खान

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की फिल्‍म कुली नंबर 1 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. पिछले दिनों उनका नाम ड्रग्‍स केस में सामने आया था. नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो ने उन्‍हें तलब किया था.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें