20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput की मौत पर अमिताभ बच्चन, शेखर कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया किया उनको याद, दी श्रद्धांजली

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत पर आज को अमिताभ बच्चन, शेखर कपूर, एकता कपूर, भूमि पेडनेकर समेत कई फिल्मी सितारों ने शोक प्रकट किया और राजपूत के योगदान को एक असाधारण प्रतिभा के रूप में याद किया. रविवार को राजपूत का शव बांद्रा स्थित उनके आवास पर लटका हुआ पाया गया था.

मुंबई : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत पर आज को अमिताभ बच्चन, शेखर कपूर, एकता कपूर, भूमि पेडनेकर समेत कई फिल्मी सितारों ने शोक प्रकट किया और राजपूत के योगदान को एक असाधारण प्रतिभा के रूप में याद किया. रविवार को राजपूत का शव बांद्रा स्थित उनके आवास पर लटका हुआ पाया गया था.

एक अधिकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने जांच में पाया कि 34 वर्षीय अभिनेता का अवसाद के इलाज चल रहा था. बच्चन ने राजपूत के लिए ट्विटर पर लिखा, “कई बार उन्होंने खुद को दार्शनिक अंदाज की गहराई में व्यक्त किया. जिन लोगों ने उसे देखा, उसे गंभीरता से नहीं लिया, या शायद हैरत के कारण इसके इसके अर्थों की गहराई से अनभिज्ञ रहते हुए. कुछ को अचंभा हुआ कुछ ने उस पर अधिक दिमाग नहीं लगाया. कुछ लोगों ने आश्चर्य जताया कुछ टाल गये.” बच्चन ने राजपूत की फिल्म “एम एस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी” को याद किया और बायोपिक में राजपूत के प्रदर्शन की सराहना की. राजपूत के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए बच्चन ने कहा कि जब उन्होंने राजपूत से पूछा कि 2011 के विश्व कप में भारत को जिताने वाले छक्के के शॉट वाले सीन को उन्होंने कैसे निभाया, तो राजपूत ने बच्चन को बताया कि उन्होंने इसके लिए असली मैच का वीडियो सौ बार देखा था.

फिल्म ‘पानी’ में राजपूत के साथ काम कर चुके निर्देशक शेखर कपूर ने कहा कि पिछले छह महीने से राजपूत जिस दर्द में थे उसके बारे में उन्हें पता था. कपूर ने ट्वीट किया, “मैं उन लोगों की कहानियां जानता हूं जो आपको इस हद तक निराश कर देते हैं कि आपको रोने के लिए कंधे की जरूरत पड़ती है. काश मैं छह महीने उनके साथ रहता। काश आप मुझसे संपर्क करते. आपके साथ जो हुआ वह उनका कर्म था आपका नहीं.”

टीवी धारावाहिक “पवित्र रिश्ता” की निर्माता एकता कपूर ने राजपूत के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने कहा कि अभिनेता राजपूत की मौत से वह सोचने पर मजबूर हो गई कि “क्या वाकई हम उनके लिए हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं या जिनकी हमें चिंता है.” राजपूत के साथ सोनचिरैया में काम कर चुकी पेडनेकर ने कहा कि राजपूत की मौत की खबर सुनकर उन्हें “झटका” लगा.

https://twitter.com/ektarkapoor/status/1272417376726745089

प्रियंका चोपड़ा योनास ने ट्वीट किया, “आप बहुत दर्द में रहे होंगे. बहुत जल्दी चले गए। मैं सूर्योदय के समय खगोल भौतिकी के संबंध में हुई हमारी बातचीत को मैं कभी नहीं भूल पाउंगी. शब्द अपने अर्थ खो रहे हैं. आपके परिजनों और इस क्षति के कारण दुखी सभी को मेरी सांत्वना.”

टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचे एक अन्य अभिनेता मोहित रैना ने कहा कि राजपूत उनके लिए प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने कहा, “आपने लाखों को प्रेरित किया, मुझे पता है आपने खुद को प्रेरणा देने के लिए बहुत प्रयत्न किया होगा. उम्मीद है अब आपको शांति मिल गई होगी मेरे दोस्त.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें