Bollywood News Live Update : अक्षय कुमार ने किसान आंदोलन को लेकर किया ट्वीट, बोले मतभेद पैदा करनेवालों पर ध्‍यान न दें…

Bollywood News Live Update : बॉलीवुड के सबसे फिट एक्‍टर्स में से एक मिलिंद सोमन फिल्मों के अलावा अपनी मैरिड लाईफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता कोनवार के बीच लगभग 26 साल की उम्र का फासला है, बावजूद इसके यह दोनों बॉलीवुड के बेस्‍ट कपल्‍स में से एक माने जाते हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. वहीं एजाज खान अगले हफ्ते बिग बॉस 14 के घर में एंट्री कर सकते हैं. फिलहाल उनकी प्रॉक्‍सी के तौर पर शो में देवोलीना भट्टाचार्जी मौजूद हैं. बॉलीवुड और बिग बॉस हाउस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2021 2:43 PM

मुख्य बातें

Bollywood News Live Update : बॉलीवुड के सबसे फिट एक्‍टर्स में से एक मिलिंद सोमन फिल्मों के अलावा अपनी मैरिड लाईफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता कोनवार के बीच लगभग 26 साल की उम्र का फासला है, बावजूद इसके यह दोनों बॉलीवुड के बेस्‍ट कपल्‍स में से एक माने जाते हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. वहीं एजाज खान अगले हफ्ते बिग बॉस 14 के घर में एंट्री कर सकते हैं. फिलहाल उनकी प्रॉक्‍सी के तौर पर शो में देवोलीना भट्टाचार्जी मौजूद हैं. बॉलीवुड और बिग बॉस हाउस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

किसान आंदोलन को लेकर अक्षय कुमार का ट्वीट

अक्षय कुमार ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया,' किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. और उनके मुद्दों को हल करने के लिए किए जा रहे प्रयास स्पष्ट हैं. मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें.' इसके साथ उन्‍होंने #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda का इस्‍तेमाल किया है.

'बिग बॉस' फेम स्‍वामी ओम का निधन

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आने के बाद सुर्खियों में आए स्वामी ओम (Swami Om) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. लगभग तीन महीने पहले स्‍वामी ओम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि वो कोरोना से ठीक हो गए थे. स्‍वामी ओम के दोस्‍त मुकेश जैन के अर्जुन ने जी न्‍यूज से बातचीत में कहा कि, उन्हें पैरालेसिस हुआ था जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई. बताया जा रहा है कि आज दिल्‍ली में उनका अंतिम संस्‍कार होगा.

शादी के बाद पहली बार नताशा दलाल की तसवीरें आई सामने

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी की है. दोनों ने अलीबाग में परिवारवालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. अब शादी के बाद नताशा को पहली बार देखा गया. सोशल मीडिया पर उनकी तसवीरें वायरल हो रही हैं. इस दौरान नताशा के साथ वरुण नहीं थे. नताशा ने ब्लैक स्वेटर के साथ मैचिंग पैंट पहन रखा है. उन्होंने मास्क भी पहना हुआ था.

श्वेता बच्चन को भाभी ऐश्वर्या राय की इस आदत से ‘नफरत’,

लेखिका और पूर्व मॉडल श्वेता बच्चन, भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन की एक आदत से नफरत करती हैं. उन्‍होंने इसका खुलासा करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ किया था. श्वेता बच्चन ने कहा था कि भाभी को कभी भी कॉल कर लो, अगर वह फोन नहीं उठाती हैं तो कॉल बैक भी नहीं करती हैं. श्‍वेता ने कहा था, वह सेल्फ-मेड एक स्‍ट्रॉन्‍ग वूमेन होने के साथ साथ एक अच्छी मां भी हैं. लेकिन मुझे उनकी एक आदत पसंद नहीं है कि वो समय से कॉल बैक नहीं करती हैं. उनका टाइम मैनेजमेंट ठीक नहीं है.'

तख्‍त नहीं हुई बंद

करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जाने वाली फिल्म तख्त को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. कहा जा रहा है कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी. पहला कारण फिल्म का बड़ा बजट है, जो कि 250 से 300 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है और दूसरा कारण यह है कि राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए निर्माताओं ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. लेकिन अब करण जौहर ने इसपर चुप्‍पी तोड़ते हुए स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में कहा है कि, तख्त को सिर्फ आगे बढ़ाया गया है, बंद नहीं किया जा रहा है’.

अगले हफ्ते बिग बॉस 14 में लौटेंगे एजाज खान

द खबरी ने पुष्टि की है कि एजाज खान रविवार के वीकेंड का वार एपिसोड में घर में वापस आ जाएंगे. लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो वो सोमवार को घर के अंदर दिखाई देंगे. स्‍पॉटब्‍वॉय ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि, एजाज खान शो में लौट रहे हैं और इसके साथ ही देवोलीना जल्द ही बिग बॉस के घर से बाहर निकलेंगी. एजाज अगले हफ्ते की शुरुआत में एंट्री कर सकते हैं."

अंकिता संग शादी नहीं करना चाहते थे मिलिंद सोमन

मिलिंद सोमन ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा कि, पहली ही मुलाकात में उन्हें अंकिता से प्यार हो गया था. लेकिन उन्होंने कहा कि जब हम दोनों पहली बार मिले तो हमें शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी और हमें लगता था ये बकवास है. हम सात साल पहले मिले थे और हमने बात की हम शादी नहीं करना चाहते. लेकिन चार साल की डेटिंग के बाद ऐसा लगा कि हम साथ रहना चाहते हैं. मेरा विवाहित जीवन अद्भुत है. मैं खुश हूं कि मेरी शादी हुई, जो मैं नहीं करना चाहता था.

Next Article

Exit mobile version