Bollywood On Farmers Protest : किसान आंदोलन (Farmers Protest) को आज कई हफ्ते गुज़र चुके हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी धीरे- धीरे ही सही लेकिन किसान आंदोलन के पक्ष में अपनी बात अब रखने लगा है. किसानों के समर्थन में पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड के कई स्टार्स उतर गए है. इसमें स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, सोनम कपूर, सोनू सूद, रितेश देशमुख जैसे सेलेब्स शामिल है.
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दिलजीत दोसांझ की सभी धर्मों का सम्मान किए जाने वाले पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे किसान भारत के फ़ूड सोल्जर हैं. उनके डर को दूर किए जाने की ज़रूरत है. उनकी उम्मीदें पूरी होनी चाहिए. एक सम्पन्न डेमोक्रेसी होने के नाते ये हमारा फ़र्ज़ बनता है कि इस मुश्किल का जल्द से जल्द समाधान निकले.
Our farmers are India’s Food Soldiers. Their fears need to be allayed. Their hopes need to be met. As a thriving democracy, we must ensure that this crises is resolved sooner than later. https://t.co/PDOD0AIeFv
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 6, 2020
फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम के ज़रिए अपनी बात रखी. उन्होंने किसानों के विरोध प्रदर्शन की एक तस्वीर सांझा करते हुए डेनियल वेब्स्टर के एक कोट को लिखा कि जब जुताई शुरू होती है तो दूसरी कलाएं शुरू होती है इसलिए किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं.
सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर हमेशा सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने तरीके से किसान आंदोलन को सपोर्ट किया. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर पुलिस द्वारा एक किसान पर लाठीचार्ज करते हुए तस्वीर सांझा की और लिखा कि सबसे बड़े दुख की बात ये है कि ये जवान भी किसान का बेटा होगा.
Also Read: अब किसानों को मिला प्रियंका चोपड़ा का साथ, पोस्ट शेयर कर बोलीं- उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की जरूरत
पंजाबी अभिनेता और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने बीते दिनों अपने ट्विटर एकाउंट से बॉलीवुड के प्रति नाराजगी जताते हुए लिखा था कि डिअर बॉलीवुड आपकी फिल्मों की शूटिंग आए दिन पंजाब में होती रहती है. हमने हमेशा आपका दिल खोलकर स्वागत किया है और आज जब पंजाब को आपकी ज़रूरत है तो आप गायब है. एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. जिसके बाद तापसी पन्नू ने उन्हें लिखा कि जो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं. वो हतोउत्साहित होंगे.
Dear Bollywood,
Every now and then your movies have been shot in Punjab & everytime you have been welcomed with open heart. But today when Punjab needs u the most, u didn't show up and speak a word. #DISAPPOINTED #8_दिसंबर_भारत_बन्द#TakeBackFarmLaws#FarmersAreLifeline— Gippy Grewal (@GippyGrewal) December 5, 2020
Sir , just because the ones u expected to speak up did not please don’t put us all under the same umbrella.
Not that the handful of us need validation regarding standing up but it really pulls down our efforts when disregarded. 🙏🏼— taapsee pannu (@taapsee) December 5, 2020
अभिनेत्रियां ही नहीं अभिनेता भी इस मामले में पीछे नहीं है अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बीते शनिवार को ही लिखा कि अगर आप अनाज खा रहे हैं तो इसके लिए किसानों को धन्यवाद दें. मैं देश के हर किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं. जय किसान.
If you eat today, thank a farmer.
I stand in solidarity with every farmer in our country. #JaiKisaan
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 5, 2020
बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना शुरुआत से ही किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं. वे इसको लेकर कंगना रनौत से भिड़ भी गयी थी. बात इतनी बढ़ गयी कि हिमांशी ने कंगना को ट्विटर से ब्लॉक कर दिया था. गौरतलब है कि इन सेलिब्रिटीज के अलावा सोनू सूद,कपिल शर्मा, वीर दास,हंसल मेहता,सारा गुरपाल,हनी सिंह,अंगद बेदी भी अपना सपोर्ट सोशल मीडिया के ज़रिए किसान आंदोलन को दे चुके हैं.